निम्बाहेडा़- स्वीप टीम व बुथ स्तरीय अधिकारियों द्वारा कारुण्डा, पायरी, साण्ड, शेरगढ़, पिपलिया में महिला मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु किया रोड़ शो।
वीरधरा न्यूज़। टाँटरमाला @ श्री जनक दास वैष्णव।
निम्बाहेड़ा।धायगुडे स्नेहल नाना मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चित्तौड़गढ़ के आदेशानुसार व स्वीप नोडल विकास अधिकारी विशाल सीपा के निर्देशन में विधानसभा आम चुनाव 2018 के आंकड़ो के अनुसार कारुण्डा ग्राम पंचायत के अंतर्गत मतदान केंद्र कारुण्डा (41), पायरी(42),साण्ड (43)पर पुरुष महिला मतदान प्रतिशत का अंतर 12% या इससे अधिक पाए जाने पर शुक्रवार को पिपलिया, कारुण्डा, शेरगढ़,पायरी,साण्ड गांवों व मजरों में जाकर निम्बाहेडा़ स्वीप प्रकोष्ठ के सदस्य तथा बुथ स्तरीय विभागों के कर्मचारियों, विद्यार्थियों के दलों द्वारा 25नवम्बर को प्रातः 7बजे से सायं 6बजे तक मतदान अवश्य करने कर लोकतंत्र को नून करने की बात कही ।साथ ही जहां अंतर के कारणों का चिह्नीकरण किया वहां पर महिला मतदाता को टीम सदस्यों द्वारा समझाया गया। गांवों के प्रमुख मोहल्लों में भ्रमण कर मिशन 75 के लक्ष्य तथा महिला प्रतिशत को बढ़ाने के लिए पिपलिया गदिया में मंदिर के पास, कारुण्डा में नाहरसिंह माता मंदिर के पास , कबूतर खाना, भील बस्ती,पायरी में नई आबादी ,साण्ड में चारभुजा मंदिर के पास, पानी की टंकी के पास सहित बस्तियों में पहुंच कर महिला पुरुष मतदाताओं से अपना मतदान अवश्य करने के लिएं प्रेरित किया गया। उप प्रधानाचार्य डॉक्टर हीरालाल लुहार, सहायक विकास अधिकारी देवीलाल दशोरा, मुकेश कुमार शर्मा ,प्रधानाचार्य कविता चौधरी, अध्यापिका निर्मला धाकड़ ,बीएलओ लालू राम सालवी, अंबालाल जाट ,नारायण लाल जाट ने पांचों गांवों में नुक्कड़ बैठकें आयोजित कर मतदाता जागरुकता की शपथ दिलाई।ग्राम विकास अधिकारी विनोद कुमार नाई ने बताया कि बूथ स्तरीय स्वीप टीमों में स्वीप प्रकोष्ठ के सहायक विकास अधिकारी देवीलाल दशोरा, प्रधानाचार्य कविता चौधरी, डीएलएमटी डॉक्टर हीरालाल लुहार ,सहायक विकास अधिकारी मुकेश शर्मा , राधेश्याम मेघवाल,मुकेश रावत, अनिता आर्य,वीणा द्विवेदी कुमुदिनी शर्मा,सरसी बंजारा, संदीप सिंह,गणेश लाल जाट, मिट्ठू लाल सुथार, विरामसिंह जाटव, समता वैष्णव,शंकरी जाट, लीलाराम मेघवाल,शौकीन कुमार, हुकमसिंह, गोविंद कंवर,सुनीता,सुमेर कंवर,भागी बाई, देवीलाल,दिलीप कुमार सहित संस्थाओं के संस्था प्रमुख, ग्राम पंचायत के कार्मिक,आशा सहयोगिनी, साथिन तथा विद्यालयों के ईएलसी सदस्य , विद्यार्थियों ने भाग लेकर मतदाताओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरुक किया। कारुण्डा ग्राम पंचायत के सांड पायरी कारुण्डा शेरगढ़ पिपलिया गांवों में विद्यार्थियों द्वारा टीम के साथ रैली के रूप में रोड़ शो किया। रैली में विद्यार्थी बैनर तख्तियां हाथों में लेकर नारें बोलते हुए चल रहे थे।