Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेड़ा-लसड़ावन में मतदाता जागरूकता संगोष्ठी, रैली व मेहंदी, रंगोली, निबंध प्रतियोगिता से विद्यार्थियों को जागरुक किया।

 

 

वीरधरा न्यूज़। टाँटरमाला @ श्री जनक दास वैष्णव।

 

निम्बाहेड़ा।जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल के आदेशानुसार उपखंड अधिकारी रमेश सीरवी पुनाड़िया, नोडल स्वीप विकास अधिकारी विशाल सीपा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नीतु गुप्ता के  निर्देशानुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लसड़ावन में मतदाता जागरूकता संगोष्ठी ,रैली व मेहंदी,रंगोली, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन स्वीप प्रकोष्ठ के डॉक्टर हीरालाल लुहार उप प्राचार्य  के मुख्य आतिथ्य, इंचार्ज प्रधानाचार्य नारायणलाल रावत की अध्यक्षता व व्याख्याता फूलचंद रेगर ,दिनेश चंद्र, मदनलाल आमेटा के विशिष्ट  आतिथ्य में हुआ। स्वीप कोर्डिनेटर लुहार ने अपने मुख्य वक्तव्य में कहा कि “विद्यार्थी आज नहीं तो कल के भावी मतदाता हैं” विद्यार्थी मतदाताओं को जागरुक करते हुए अगर हमारा नाम वोटर लिस्ट में है तो हम शत प्रतिशत मतदान करें व परिवार के मतदाता को वोट करने के लिएं अभिभावकों , पड़ोसियों को प्रेरित करें, अपने मताधिकार  को जाने, समझे मतदान करें। वीएचए सी विजिल,सक्षम एप्प की जानकारी दी गई ।साथ ही 25 नवंबर को प्रातः 7बजे सायं 6बजे के मध्य हम अपने बुथ पर जाकर अपना मतदान अवश्य करें,भयग्रस्त मतदाताओं को निर्भीक  रहकर मतदान हेतु प्रेरित करने,दिव्यांग मतदाताओं को शत-प्रतिशत सुलभ मतदान के लिए आग्रह करना,बुथ पर एएमएफ ईएमएफ सुविधाओं की जानकारी दी गई। मतदाता जागरूकता रैली को उपप्राचार्य हीरालाल लुहार ने हरी झंडी बताकर रवाना की।रैली में विद्यार्थी मतदाता जागरूकता से संबंधित बैनर ,पोस्टर तख्तियां लेकर, नारे लगाते हुए चल रहे थे। रैली गांव के प्रमुख चौराहे से गुजरती हुई पुनः विद्यालय में आकर समाप्त हुई। संगोष्ठी व रैली में विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाचार्य नारायणलाल रावत, फूलचंद रेगर, दिनेश चंद्र, मदन लाल आमेटा, बद्रीलाल जाट, राधेश्याम धाकड़, हेमराज मीणा, राधेश्याम धाकड़, प्रदीप कुमार छाबड़ा ,दर्शना धनखड़ , अभयसिंह यादव, कांतिलाल लखारा, जयमल सनाढ्य ,रजनी चौधरी, मधुबाला खोईवाल, अफसाना, कैलाशी चौधरी, नीलम कुवंर, शोभा देवी ,मनीषा मीणा, वीर सिंह सहित विद्यार्थी मौजूद रहे।

Don`t copy text!