महिला ने गंगरार-बस्सी पुलिसकर्मियों पर दबंगाई का लगाया आरोप एसपी को ज्ञापन सौंप लगाई न्याय कि गुहार।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। बल्दरखा थाना बस्सी निवासी सीमा सुथार पत्नी श्रीराम सुथार ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर गंगरार पुलिस अधिकारी एवं गंगरार-बस्सी पुलिसकर्मी द्वारा अवैधानिक कार्यवाही कर घर से बेदखल करने, कीमती सामान ले जाने व घर पर ताला लगाने की दबंगाई का आरोप लगा कर कार्यवाही की मांग की।
प्रार्थीया ने बताया कि एफओपी एवं एनडीपीएस एक्ट दिल्ली से 68 एफ (2) की धारा में मिले नोटिस की पालना में कम्पाउण्डिंग ऑथोरिटी के समक्ष उपस्थित हुई जहाँ जवाब रिकार्ड पर लेकर आदेश द्वारा सूचित करने की बात कही जिसकी प्रति प्राप्त होकर समझती इससे पहले ही पुलिसकर्मियों द्वारा घर पर आकर स्वयं के साथ बच्चों व बुजुर्ग सास-ससुर को घर से बाहर निकाल दिया, जेवरात वगैरह कीमती सामान ले जाने और धमकाने का आरोप लगाया। किसी भी आदेश के विरूद्ध अपील करने का समय नहीं दिया और अवैधानिक कार्यवाही से घर से बेदखल कर दिया जिससे परिवार दर-दर की ठोकरें खाने के लिए सड़क पर भटक रहा है।