नागौर-शहर में सुचारू सफाई व्यवस्था व रोडलाइट व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए पार्षदों की टीम ने शहर का किया औचक निरीक्षण।
वीरधरा न्युज।नागौर @ श्री प्रदीप कुमार डागा।
नागौर। दीपावली के मददेनजर शहर में सुचारू सफाई व्यवस्था व रोडलाइट व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए सभापति के मौखिक निर्देश पर गठित एक पार्षदों की टीम ने जब गुरूवार को शहर का औचक निरीक्षण किया।
इस टीम में पार्षद नवरतनमल बोथराए पार्षद यतिराज शर्मा पार्षद प्रतिनिधि रामनिवास बाना तथा पार्षद प्रतिनिधि कपिल तोलावत शामिल रहे। इस टीम ने शहर का औचक निरीक्षण किया तो पाया गया कि माही दरवाजा सर्किल इंस्पेक्टर प्रकाश कंडारा जो सुबह सवा 7 से साढे 7 बजे तक फील्ड के बजे ऑफिस में बैठा हुआ था। उसी सर्कल में तारकिशन की दरगाह के आसपास अधिकांश महिला कर्मी व 3 ऑटो टिपर एक ही जगह खड़े पाए गए व चालक का नाम पूछने पर अपना नाम मनीष, सुनील व वसीम बताया। यह घटना प्रातः 8 बजे के आसपास की है तत्पश्चात निरीक्षक दल द्वारा यह भी बताया गया। नगर परिषद का एक ऑटो टिपर RJ 21 GB /8705 पुराना बस स्टैंड के अंदर खड़ा मिला इसके आसपास चालक व अन्य कर्मचारी मौजूद नहीं मिले। साथ ही अधिकांश वाहनों द्वारा कचरा संग्रहण ध्वनि का उपयोग नहीं किया जा रहा था।
निरीक्षण की इस कड़ी में शिवबाड़ी क्षेत्र में बाबा गार्डन के सामने फील्ड में घूमने के बजाय इंस्पेक्टर अशोक कुमार जमादार मुकेशएआकाश व पन्नालाल एक जगह बैठे हुए पाए गए। परिणाम स्वरुप उक्त सर्किल एरिया में सफाई कर्मचारी नदारद मिले व जगह जगह कचरो का ढेर लगा हुआ था। दिल्ली दरवाजा ए रोड पर लगभग सुबह पौने 8 बजे तक जगह जगह कचरो का ढेर लगा हुआ मिला। नकाश गेट स्थित होटल सुजान के पास नगर परिषद नागौर द्वारा नवनिर्मित सुलभ शौचालय लंबे समय से बंद पड़ा है। कृषि मंडी के पास पुलिस थाना नागौर से अंबेडकर भवन होते हुए बासनी चौराहा को शामिल करते हुए होटल कुर्जा तक सुबह साढे 8 बजे तक रोड लाइट चालू पाई गई। सभापति मीतू बोथरा ने बताया कि लापरवाह कार्मिकों के खिलाफ उचित कार्रवाई के लिए आयुक्त को लेटर दिया है। शहर में दीपावली के मौके पर नियमित सफाई हो तथा पर्याप्त रोडलाइट की व्यवस्था हो इसके पूरे प्रयास किए जा रहे है।