वीरधरा न्यूज़।बौंली/बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बौंली।क्षेत्र के मित्रपुरा थाना अंतर्गत घाटा नैनवाड़ी गांव के बैरवा ढाणी में गुरुवार को सुबह एक जीवित नवजात शिशु के मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार गुरुवार को सुबह घाटा नैनवाड़ी के बैरवा ढाणी के लोग प्रातः जब शौच करने व अपने खेतों को संभालने माल में गए तो एक खेत में उन्हें एक जीवित नवजात शिशु के रोने की आवाज सुनाई दी जिस पर ग्रामीणों ने पास में जाकर देखा तो एक जीवित नवजात शिशु कुछ मिट्टी में दबा हुआ खेत पर पड़ा मिला जिसकी सूचना ग्रामीणों ने मित्रपुरा पुलिस थाने को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची एवं जीवित नवजात को कुछ मिट्टी में से हटाकर देखा तो उसकी आहार नाल तक भी अलग नहीं की हुई थी पुलिस ने नवजात को अपने कब्जे में लेकर प्राथमिक उपचार के लिए सवाई माधोपुर जिला चिकित्सालय पहुंचाया एवं मामले की जांच शुरू कर दी। प्रथम दृष्टिया से यह मामला किसी महिला ने शिशु नर नवजात को जन्म देकर लोक लाज के कारण खेत में पटक दिया एवं गायब हो गई पुलिस मामले की जांच कर रही है इस घटना को लेकर मौके पर काफी ग्रामीण एकत्रित हो गए।