जिले भर में अखंड सुहाग के लिए सुहागिनों ने रखा करवा चौथ निर्जला व्रत, पति कि लम्बी उम्र कि कामना की।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़। सुहागिनों के अखंड सौभाग्य का पर्व करवा चौथ बुधवार को जिलेभर सहित क्षेत्र के शम्भूपुरा व आसपास के गांवों में धुमधाम व उमंग के साथ विधि-विधान से मनाया गया।
सुहागिन महिलाएं दो दिनों से करवा चौथ के व्रत को लेकर तैयारियों में जुटी रहीं। महिलाओं ने करवा, पूजन सामग्री, श्रृंगार के सामान की खरीददारी की। बुधवार को पति की दीर्घायु व परिवार की खुशहाली की कामना को लेकर सुहागिनों ने करवाचौथ पर निर्जला व निराहार व्रत रखा गया। दिनभर निर्जला व्रत रखने के बाद शाम को सोलह शृंगार कर महिलाओं ने चौथ माता,गणेश जी के साथ करवा की पूजा की। और करवा चौथ के व्रत से जुड़ी पारंपरिक कथा श्रवण कर रात में चन्द्रमा को अर्घ्य देकर छलनी से पति का दीदार किया। महिलाओं ने करवे का पानी अपने पति के हाथों पीकर अपने निर्जला व्रत का पारण किया। इस अवसर पर नवविवाहिताओं में भी करवा चौथ के व्रत का क्रेज देखने को मिला। सुहागिनों ने चौथमाता भगवान गणेश से पति की दीर्घायु खुशहाल गृहस्थ जीवन की मंगलकामना की।