वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। मेवाड़ यूनिवर्सिटी के सिविल इंजीनियरिंग विभाग से उत्तीर्ण 4 विद्यार्थियों का नागालैण्ड लोक सेवा आयोग की जूनियर इंजीनियर (सीआई-2, राजपत्रित अधिकारी ) में चयन हुआ है। मेवाड़ यूनिवर्सिटी एल्युमिनी सोसायटी के वाइस प्रेसिडेंट शशिवेंद्र दुलावत ने बताया कि सिविल इंजीनियर विभाग से उत्तीर्ण बेनो वांथ, सेती कटिरी, मंग्यांगनेबा एवं एल बाउखम फोम का नागालैण्ड लोक सेवा आयोग की इंजीनियरिंग परीक्षा के अंतर्गत जूनियर इंजीनियर के पद पर चयन हुआ है। इससे पहले भी 6 विद्यार्थियों का चयन नागालैण्ड लोक सेवा आयोग में हुआ था। मेवाड़ यूनिवर्सिटी के चेयरमेन डॉ. अशोक कुमार गदिया ने विधार्थियों की इस उपलब्धि पर उन्हे शुभकामनाएं दी है। मेवाड़ यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. आलोक मिश्रा ने बताया कि मेवाड़ यूनिवर्सिटी प्रशासन विधार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ अनेक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयाारी कराता है जिससे उनका विभिन्न परीक्षाओं में चयन हो सकें। इसी का परिणाम है कि इन 4 विद्यार्थियों का चयन नागालैण्ड लोक सेवा आयोग में हुआ है। इंजीनियरिंग विभाग के डीन डॉ. आर. राजासामी, डिप्टी डीन कपिल नाहर और सिविल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एसार अहमद ने विधार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। चयनित विधार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत, माता-पिता, गुरुजनों और मेवाड़ विश्वविद्यालय प्रबंधन को दिया है।