Invalid slider ID or alias.

शाहपुरा-अखंड सुहाग के लिए सुहागिनों ने रखा करवा चौथ निर्जला व्रत।

 

वीरधरा न्यूज़। बनेड़ा@ श्री दिनेश कुमार सुवालका भटेड़ा।

शाहपुरा/बनेड़ा। सुहागिनों के अखंड सौभाग्य का पर्व करवा चौथ बुधवार को जिलेभर सहित क्षेत्र के भटेड़ा व आसपास के गांवों में धुमधाम व उमंग के साथ विधि-विधान से मनाया गया।
सुहागिन महिलाएं दो दिनों से करवा चौथ के व्रत को लेकर तैयारियों में जुटी रहीं। महिलाओं ने करवा, पूजन सामग्री, श्रृंगार के सामान की खरीदारी की। बुधवार को पति की दीर्घायु व परिवार की खुशहाली की कामना को लेकर सुहागिनों ने करवाचौथ पर निर्जला व निराहार व्रत रखा गया। दिनभर निर्जला व्रत रखने के बाद शाम को सोलह शृंगार कर महिलाओं ने चौथ माता,गणेश जी के साथ करवा की पूजा की। और करवा चौथ के व्रत से जुड़ी पारंपरिक कथा श्रवण कर रात में चाद्रमा को अर्घ्य देकर छलनी से पति का दीदार किया। महिलाओं ने करवे का पानी अपने पति के हाथों पीकर अपने निर्जला व्रत का पारण किया। करवा चौथ पर नवविवाहिताओं में भी करवा चौथ के व्रत का क्रेज देखने को मिला। सुहागिनों ने चौथमाता भगवान गणेश से पति की दीर्घायु खुशहाल गृहस्थ जीवन की मंगलकामना की।

Don`t copy text!