Invalid slider ID or alias.

नागौर-3 क्विंटल 50 किलो ज्वलनशील पदार्थ मय एक ट्रक जब्त। जब्तशुदा पटाखों की बाजार कीमत लगभग 5.25 लाख रूपए है, एक आरोपी गिरफ्तार।

वीरधरा न्युज। नागौर@ श्री प्रदीप कुमार डागा।


नागौर।विधानसभा चुनावों के दौरान नागौर पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस के सभी थाना इलाकों में प्रभावी गश्त के निर्देश की पालना में इन दिनों हर थाना हलकों में नियमित गश्त जारी है। इस गश्त व चैकिंग के दौरान बुधवार को मेडता पुलिस को बडी सफलता मिली। मेडता पुलिस ने एक ट्रक को रोककर चैक किया तो उसमें साढे 3 क्विंटल ज्वलनशील पदार्थ यानी पटाखे मिले जिसका न तो चालक के पास कोई परमिट था न ही लाइसेंस था। इस पर मेडता पुलिस ने ट्रक को सीज कर पटाखे जब्त कर लिए तथा एक आरोपी को हिरासत में ले लिया।

एसपी नारायण टोगस ने बताया कि मेडता सिटी के थानाधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा मय टीम द्वारा अवैध ज्वलनशील विस्फोटक पटाखा परिवहन करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही करते भागीरथ पुत्र मंगलाराम विश्नोई निवासी कूड पुलिस थाना कापरवाडा तहसील पीपाडशहर जिला जोधपुर ग्रामीण को गिरफ्तार कर ट्रक मय अवैध ज्वलनशील विस्फोटक पटाखा 3 क्विंटल 50 किलो जब्त किया गया है। जिसकी बाजार कीमत लगभग 5.25 लाख रूपए है।

सीआई प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि ट्रक नंबर आरजे 19 जीएच 1904 मय अवैध ज्वलनशील विस्पोटक पटाखा के कार्टुन भरे मिले। जिसके चालक भागीरथ विश्नोई से अवैध ज्वलनशील विस्फोटक पटाखा को अपने कब्जे में रखकर परिवहन करने बाबत लाईसेन्स परमिट का पूछा गया तो अपने पास में कोई लाईसेंस परमिट नहीं होना बताया। जिस पर ट्रक मय अवैध ज्वलनशील विस्फोटक पटाखा को थाना पर लाया गया तथा उक्त चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया है।

Don`t copy text!