कुंवालिया में स्वीप गतिविधियों का आयोजन महिलाएं अपने वोट की ताकत समझ कर शत प्रतिशत मतदान करे – जिला निर्वाचन अधिकारी।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुँवालिया में स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल ने मतदाता जागरूकता एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने में महिलाओं को आगे आकर लोकतंत्र में अपनी भूमिका का निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया। मतदाताओं को अपने मत का महत्व बताते हुए शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की।
जिला स्वीप प्रभारी एवं सीईओ धायगुडे स्नेहल नाना ने महिला मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु महिलाए बढ़ चढ़कर लोकतंत्र के इस महापर्व में उत्सव के रूप में भाग लेकर मतदान करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि अपनी वोट की शक्ति पहचाने और लोकतंत्र के पर्व को उत्सव के रूप में मना कर शत प्रतिशत मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने मतदाताओं को भयमुक्त और निडर होकर मतदान करने की अपील की। एसीईओ राकेश पुरोहित ने मतदाताओं से पूर्ण जागरूकता के साथ शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की। स्कूली बालिकाओं ने मतदान गीत पर नृत्य भी किया। गांव के प्रमुख मार्गों में मतदाता जागरूकता रैली भी निकाली गई।
कार्यक्रम में डीपीएम महेंद्र मेहता, एसडीएम मनस्वी नरेश, डिप्टी श्रवण कुमार, सहित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहें।