टिकिट कटने कि चर्चा के बाद कांग्रेस के कद्दावर नेता राज्यमंत्री जाड़ावत के समर्थन में उतरा सर्व समाज, 918 लोगो ने आलाकमान को भेजे इस्तिफे। सभी का एक सुर चित्तोड़ में जाड़ावत कि जीत पक्की फिर दूसरा प्रत्याशी क्यों।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।लगातार 40 वर्षों से चित्तौड़गढ़ विधानसभा में सक्रिय रहते हुए काम कराने वाले पूर्व विधायक व राज्यमंत्री सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत के चित्तौड़गढ़ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में घोषणा नहीं होकर अन्य प्रत्याशी को कांग्रेस प्रत्याशी बनाये जाने की खबरों के विरोध में शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में ब्लॉक अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष, सरपंच, वार्ड अध्यक्ष, नगर परिषद सभापति, उपसभापति, पार्षद सहित 918 कांग्रेसजनों ने पार्टी के पद एवं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफे दिए सहित अन्य कई पदाधिकारियों ने कांग्रेस आलाकमान को अपने अपने इस्तीफे सौंप दिए।
नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा ने आवाज बुलन्द करते हुए हाईकमान से कार्यकर्ताओं की इच्छानुरूप प्रत्याशी बनाये जाने की मांग की गई।
अन्य जनप्रतिनिधियो, पदाधिकारीयो ने बताया कि सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत स्थानीय होकर सम्पूर्ण विधानसभा से परिचित है। हाईकमान द्वारा किसी अन्य को टिकिट दिये जाने की सूचना पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने विरोध जताया तथा बताया कि पूर्व में बागी एवं हारे प्रत्याशी सहित अन्य को प्रत्याशी बनाये जाने पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि विधानसभा में अलग अलग समाज की लगभग 2 लाख 70 हजार की आबादी है 36 कोम के वोटो पर सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत के प्रभाव एवं उनके द्वारा किये गये जनहित के कार्यों पर हाईकमान से उन्हें ही प्रत्याशी बनाये जाने की मांग की गई तथा उन्हें ही भारी मतों से विजयी बनाये जाने का आश्वासन दिया।