Invalid slider ID or alias.

कपासन-जीप से 1100 पव्वे देशी शराब, 120 बोटल बियर व अंग्रेजी शराब जब्त, एक गिरफ्तार।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।


चित्तौड़गढ़। कपासन थाना पुलिस ने मंगलवार को नाकाबंदी के दौरान अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 1100 पव्वे देशी शराब, 120 बोतल बीयर, शराब व जीप जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी कपासन बुद्धराज के सुपरविजन में अवैध मादक पदार्थो, अवैध नगदी, शराब व आर्म्स एक्ट के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम में एफएसटी टीम के हैडकानि धमेन्द्र सिंह, कानि रामपाल व भवरलाल मय टीम प्रभारी व्याख्याता गिरधारीलाल द्वारा मंगलवार को नाकाबन्दी के दौरान भटटो का बामनिया चौराया पर केशरखेडी चौराया की तरफ से आती हुई एक थार जीप को रूकवा चैक करने पर जीप मे बिना लाइसेंस व टी. पी. के अवैध शराब भरी होना पाया।

जीप की तलाशी ली गई तो जीप के अन्दर 20 कार्टुन देशी राणा गुलाब के कुल 960 पव्वे, 02 कार्टुन राणा स्ट्रोंग देशी शराब के कुल 96 पव्वे, 01कार्टुन मेजीक मुमेन्ट शराब के 24 पव्वे, 09 कार्टुन बीयर के 108 बोतल, 01 कार्टुन ओफीसर चौईस का 12 बोतल व 01 कार्टुन ईम्पीयल ब्लयु के 10 हाफ मय जीन को जब्त किया गया।

उक्त अवैध देशी शराब व बीयर की बोतले जीप में रखकर परिवहन करने के आरोप में आरोपी भिमलाखेडा थाना कपासन निवासी 38 वर्षीय भैरूसिंह पुत्र नानुसिह राजपुत को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के अपराध में थाना कपासन पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।

Don`t copy text!