भादसोड़ा में हार्डवेयर की दुकान से 11किलो 250 ग्राम गन पाउडर और 2 किलो 440 ग्राम सिशे के छर्रे जप्त , 1 गिरफ्तार।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
दीपक भार्गव जिला पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ ने बताया कि दिनांक 14 जनवरी को शिकायत मिली की भादसोड़ा में हार्डवेयर की दुकान पर अवैध गन पाउडर और सीसे के छर्रे रखने और बेचने का अवैध धंधा करने की शिकायत मिली है, शिकायत की सही तस्दीक एवं कारवाही हेतु तृप्ति विजयवर्गीय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला चित्तौड़गढ़ के निर्देशन में जिला विशेष टीम प्रभारी शिव लाल मीणा के नेतृत्व में जिला विशेष टीम सदस्य हैड कानि. पवन कुमार,मय टीम एवं भवानीशंकर थानाधिकारी भादसोड़ा मय जाब्ता ने सूचना पर भादसोडा कस्बे में बोहरा मस्जिद के पास हार्डवेयर की दुकान जिसका मालिक 60 वर्षीय इशाक मोहम्मद पिता अहमद बक्स मुसलमान निवासी भादसोड़ा जिला चित्तोड़गढ़ की हार्डवेयर की दुकान पर दबिश दी जहा से अवैध 11 किलो 250 ग्राम गन पाउडर और 2 किलो 440 ग्राम अवैध सीसे के छरो से भरी थैली मिली जिसके अपनी दुकान में रखने के संबंध में लाइसेंस व अनुज्ञापत्र के बारे में पूछा तो नहीं होना बताया, जिस कारणं उक्त गन पाउडर और छर्रो को वजह सबूत जब्त कर मालिक इशाक मोह्हमद के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में आरोपी से पूछताछ जारी है।