Invalid slider ID or alias.

चित्तौडग़ढ़-व्यय पर्यवेक्षको ने चित्तौड़गढ़ और कपासन विधानसभा की एसएसटी चैक पोस्टों का किया निरीक्षण।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।


चित्तौड़गढ़। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष, भय मुक्त निर्वाचन एवं आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने, उम्मीदवारों द्वारा चुनाव प्रचार में निर्धारित व्यय सीमा की निगरानी इत्यादि कार्यों हेतु नियुक्त व्यय पर्यवेक्षकगणों द्वारा मंगलवार को विभिन्न एसएसटी चैक पोस्टों का निरीक्षण किया गया।

पर्यवेक्षक धीरेन्द्र मणी त्रिपाठी ने चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र की शम्भुपुरा एवं नारेला एसएसटी चैक पोस्टों तथा पर्यवेक्षक संदीप कुमार मिश्र ने कपासन विधानसभा क्षेत्र की सिंहपुर एसएसटी चैक पोस्ट का निरीक्षण किया एवं रेकॉर्ड आदि की जाँच की एवं उपस्थित दल के सदस्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

व्यय पर्यवेक्षकगणों द्वारा निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक गोयल सहित जिले के निर्वाचन सम्बन्धी सभी विभागो के नोडल अधिकारियों, सभी रिटर्निंग अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों, सहायक व्यय प्रेक्षकों आदि को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित व्यय सीमा एवं चुनाव में भ्रष्ट आचरण आदि से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण एवं आदर्श आचार संहिता की पूर्ण पालना के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा-निर्देश प्रदान किये गए।

Don`t copy text!