निम्बाहेड़ा-ढोरिया में मतदाता जागरूकता संगोष्ठी व मेहंदी, रंगोली ,पोस्टर प्रतियोगिता से विद्यार्थियों को जागरुक किया।
वीरधरा न्यूज़। टाँटरमाला @ श्री जनक दास वैष्णव।
निम्बाहेड़ा जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल के आदेशानुसार उपखंड अधिकारी रमेश सीरवी पुनाड़िया, नोडल स्वीप विकास अधिकारी विशाल सीपा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा चाष्टा के निर्देशानुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढोरिया में मतदाता जागरूकता संगोष्ठी व मेहंदी, रंगोली,पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) व निंबाहेड़ा विधानसभा के स्वीप प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा के मुख्य आतिथ्य, इंचार्ज प्रधानाचार्य हरीश तानान की अध्यक्षता व विशिष्ट अतिथि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जावरा के प्रधानाचार्य अरविंद कुमार मूंदड़ा तथा स्वीप अनुभाग के क़ोर्डिनेटर डॉ हीरालाल लुहार रहे। निम्बाहेडा़ विधानसभा क्षेत्र के स्वीप प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा ने अपने मुख्य वक्तव्य में कहा कि “आज नहीं तो कल के भावी मतदाता हैं” विद्यार्थी मतदाताओं को जागरुक करते हुए अगर हमारा नाम वोटर लिस्ट में तो हम शत प्रतिशत हम मतदान करें व करने के लिएं अभिभावकों , पड़ोसियों को प्रेरित करें, अपने मताधिकार को जाने ,समझे मतदान करें। वीएचए ,सी विजिल,सक्षम एप्प की जानकारी देते हुए 25 नवंबर को हम अपना मतदान अवश्य करें,भयग्रस्त मतदाताओं को निर्भीक रहकर मतदान हेतु प्रेरित करने,दिव्यांग मतदाताओं को शत-प्रतिशत सुलभ मतदान के लिए आग्रह करना,बुथ पर एएमएफ ईएमएफ सुविधाओं की जानकारी कराना।साथ ही गुड टच बेड टच कार्यशाला का अवलोकन किया।हुए इस विषय को गंभीरता से लेते हुए विद्यार्थियों में असुरक्षित स्पर्श के विरुद्ध समझ व दृष्टिकोण और अधिक विकसित हो इस हेतु जन जागरण व कार्यशाला आवश्यक है। स्वीप संगोष्ठी का संचालन वरिष्ठ अध्यापक सत्यनारायण आमेटा ने किया।
संगोष्ठी में उपप्राचार्य हरीश तानान, शाहिदा बानो, अशोक कुमार रावल, सत्यनारायण, उदयलाल रेबारी, ब्रजलता अग्रवाल, नीतू उपाध्याय, रविकांत शर्मा, अभिषेक कुमार, श्रेष्ठा भारद्वाज, कल्पना मीणा, अनीता झंवर, कमलेश धाकड़, मीनाक्षी राठौड़ सहित विद्यार्थी मौजूद रहे।