प्रतापगढ़-व्यय पर्यवेक्षक गणेश राख ने पांचागुड़ा चैक पोस्ट का किया निरीक्षण धरियावद में अधिकारियों की ली बैठक।
वीरधरा न्यूज़।प्रतापगढ@ श्री कुनाल राजपूत।
प्रतापगढ़।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त विधानसभा क्षेत्र प्रतापगढ़ एवं विधानसभा क्षेत्र धरियावद के व्यय पर्यवेक्षक गणेश राख ने मंगलवार को धरियावद पंचायत समिति सभागार में अधिकारियों की बैठक ली तथा विभिन्न प्रकोष्ठों एवं गठित दलों द्वारा अब तक की कई कार्यवाहियों की समीक्षा की। बैठक में व्यय पर्यवेक्षक राख ने एफएसटी, एसएसटी, अकाउंटिंग टीम, वीवीटी, लेखा दल, वीएसटी, वीडियोग्राफी टीम, नारकोटिक्स, जिला व्यय एवं निगरानी समिति, चेक पोस्ट दलों तथा चुनाव प्रक्रिया के दौरान गठित विभिन्न प्रकोष्ठों के अधिकारियों एवं प्रभारियों की बैठक ली। उन्होंने गठित प्रकोष्ठों द्वारा अब तक की गई कार्यवाहियों के बारे में जानकारी ली तथा उस संदर्भ में महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी प्रदान किये। इस अवसर पर उन्होंने सभी अधिकारियों को चुनाव आयोग के दिए गए दिशा-निर्देशों की पूर्ण जानकारी रखते हुए अक्षरशः पालना करने के निर्देश प्रदान किये। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी पूर्ण पारदर्शिता के साथ भय मुक्त वातावरण निर्मित कर चुनाव प्रक्रिया संपादित करवायें। उन्होंने सभी दलों को चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित उनकी भूमिका का निर्वहन करने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने आदर्श आचार संहिता से संबंधित किए जाने वाले कार्यों का त्वरित निस्तारण करते हुए कार्य पूर्णता कार्यवाही को निर्धारित प्रपत्र में प्रस्तुत करने निर्देश प्रदान किये। साथ ही समस्त प्रकोष्ठ प्रभारियों को त्वरित संप्रेषण करते हुए निर्धारित प्रपत्रों में ही समय पर चाही गई सूचनाओं को भिजवाने हेतु पाबंद किया। व्यय पर्यवेक्षक ने लेखा संबंधी कार्यों के साथ साथ बैंकों में होने वाले संदिग्ध लेन देन पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए।
बैठक के प्रारंभ में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव ने व्यय पर्यवेक्षक को विधानसभा क्षेत्र धरियावद में चुनाव प्रक्रिया के सुचारू संपादन हेतु गठित सभी दलों के बारें में जानकारी देते हुए अब तक की गई कार्यवाही के बारें में बताया। उन्होंने एफ एस टी और एसएसटी दल को वाहनों की सघनता से जांच के निर्देश देते हुए यह भी कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि आम व्यक्ति को किसी भी तरह की परेशानी न हो। उन्होंने त्योहारों एवं शादियों के समय को देखते हुए कहा कि अगर मतदाताओं को लुभाने हेतु किसी भी प्रकार का कोई उपहार या लेन देन किया जाता है तो उसे रोकने के लिए सख्त कार्यवाही की जाएं।
जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने कानून व्यवस्था तथा निगरानी दलों के द्वारा संपादित गतिविधियों, सुरक्षा व्यवस्था हेतु गठित दलों तथा निगरानी दलों द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा के अवैध मदिरा परिवहन पर सख्त निगरानी रखी जाए, इसके साथ ही बैठक में आदर्श आचार संहिता, प्रत्याशी एवं दलों द्वारा किए जाने वाले चुनावी व्यय की प्रभावी मॉनिटरिंग, विज्ञापनों के अधिप्रमाणन एवं मॉनिटरिंग, पेड न्यूज़ , निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ, हेल्पलाइन, उड़नदस्ता दल प्रकोष्ठ, वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी व अन्य विविध व्यवस्थाओं, सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में धरियावद तहसीलदार रविंद्र सिंह चौहान सहित सभी प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारी मौजूद रहें।
पांचागुड़ा चैकपोस्ट का किया निरीक्षण :
व्यय पर्यवेक्षक गणेश राख ने पांचागुड़ा चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रभारी से चेक पोस्ट पर अब तक की गई कार्यवाही के बारें में विस्तार पूर्वक जानकारी ली। उन्होंने सभी दलों को पूरी जिम्मेदारी के साथ प्रभावी मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव , जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, सहायक व्यय पर्यवेक्षक कन्हैयालाल, लेखा दल प्रभारी गोपाल लाल तेली सहित सभी अधिकारीगण मौजूद रहें।