वीरधरा न्यूज़। जयपुर@श्री राहुल भारद्वाज।
दौसा । दौसा जिले में रिश्वत लेते गिरफ्तार किए गए दौसा एसडीएम पुष्कर मित्तल व बांदीकुई एसडीएम पिंकी मीणा को राज्य सरकार ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर सेवा से निलंबित कर दिया है । उक्त दोनों आरएएस अधिकारियों को गुरुवार को एसीबी कोर्ट में पेश किया गया था जहां कोर्ट ने दोनों एसडीएम को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इसके अलावा दलाल नीरज मीणा को कोर्ट ने 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
गौरतलब है कि एसीबी टीम ने बुधवार को एक हाइवे निर्माण करने वाली कंपनी के कर्मचारियों से 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते आरएएस पुष्कर मित्तल और 10 लाख की रिश्वत मांगने पर आरएएस पिंकी मीणा को गिरफ्तार किया था। इसके बाद एसीबी टीम ने गुरुवार को दोनों एसडीएम को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम-2 के तहत मजिस्ट्रेट सचिन गुप्ता के आवास पर पेश किया। पेशी के बाद जज ने दोनों अफसरों को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इसके अलावा दलाल नीरज मीणा को वैशाली नगर में मजिस्ट्रेट के आवास पर पेश किया, जहां से उसे 2 दिन की पुलिस रिमांड पर सौंप दिया।
ग़ौरतलब है कि एसीबी डीजी बीएल सोनी और एडीजी दिनेश एमएन ने दोनों आरएएस अधिकारियों की गिरफ्तारी के बाद आयोजित हुई प्रेस कॉफ्रेंस में बताया था कि दोनों एसडीएम ने भारतमाला परियोजना (दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाइवे) कंपनी के पदाधिकारियों से रिश्वत मांगी थी। दौसा के तत्कालीन एसपी मनीष अग्रवाल के नाम पर कंपनी से 38 लाख रु. घूस मांगने वाले दलाल नीरज को भी कोर्ट ने दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। एसीबी ने इस मामले में एसपी अग्रवाल पर शक जताते हुए उनका मोबाइल भी जब्त कर लिया था । उक्त दलाल नीरज ने कंपनी अफसरों से कहा था कि एसपी को हर माह 4 लाख रुपए की मासिक बंधी देनी होगी। 7 माह के हिसाब से 28 लाख लिए थे। इसी तरह से एक FIR निस्तारण के लिए भी 10 लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी जिसके बाद एसीबी द्वारा लगातार कार्यवाही जारी है । मामले मे कई बड़े खुलासे होने की सम्भावना है ।