Invalid slider ID or alias.

नागौर-मेरी माटी मेरा देश के राष्ट्रीय कार्यक्रम में जिले के युवा स्वयंसेवक लेंगे भाग।

 

वीरधरा न्युज।नागौर@ श्री प्रदीप कुमार डागा।

नागौर।भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय व संस्कृति मंत्रालय द्वारा अगस्त माह से चलाए जा रहे मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत प्रथम चरण में हर ग्राम में 75 पौधा रोपण व वीरों का सम्मान किया गया था जिसके बाद द्वितीय चरण में भारतीय डाक विभाग के सहयोग से हर गांव से मिट्टी इकट्ठा कर अमृत कलश यात्रा का आयोजन कर ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। आज प्रत्येक ब्लॉक से युवा अमृत कलश लेकर राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए नागौर जिले आज दिनांक को जयपुर के लिए रवाना होगा ।
नेहरू युवा केन्द्र नागौर के जिला युवा अधिकारी सुरमयी ने बताया कि युवाओं का दल कल राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेगा जिसे राज्यपाल कलराज मिश्र के मुख्य आतिथ्य में जयपुर के राजभवन में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सभी जिलों से युवा प्रत्येक ब्लॉक से अमृत कलश लेकर आएंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम के पश्चात सभी युवा दिल्ली में राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम के लिए प्रस्थान करेंगे। राष्ट स्तरीय कार्यक्रम में 30 व 31 अक्टूबर को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम माटी को नमन वीरो का वंदन दिल्ली में कर्तव्य पथ पर आयोजित किया जाएगा जिसमे पूरे देश की सभी पंचायतों की मिट्टी से अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा साथ ही स्वतंत्रता सैनानियों व शहीदों को श्रदांजली दी जाएगी।

Don`t copy text!