सवाईमाधोपुर-गाय को राष्ट्रीय माता घोषित करने को लेकर प्रतिष्ठा आंदोलन से कलेक्टर व एसपी को अवगत कराया।
वीरधरा न्यूज़।बौंली/बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बोंली। 20 नवंबर 2023 को दिल्ली के रामलीला मैदान में गौ माता राष्ट्र माता प्रतिष्ठा आंदोलन आयोजित किया जाएगा गौ सेवा समिति के जिला अध्यक्ष गोविंद नारायण शर्मा ने इस अभियान के कार्यक्रमों की सूचना देते हुए जिला कलेक्टर डॉक्टर अंजली राजोरिया एवं जिला पुलिस अधीक्षक राजेश को कार्यक्रम का निमंत्रण देकर संपूर्ण आंदोलन से अवगत कराया और गौ माता को जल्द से जल्द राष्ट्र माता बने इसके लिए संपूर्ण भारतवर्ष से गौ सेवा के पूज्य संत श्री गोपाल मणि जी के नेतृत्व में एवं चारों पीठों के शंकराचार्य के सानिध्य में वर्तमान एवं आने वाली सरकार को इस आंदोलन के द्वारा अवगत करा कर उनके चुनावी घोषणा पत्र में गौ माता को उचित स्थान दिलाएंगे और जल्द से जल्द ऐसा कानून संपूर्ण भारतवर्ष में लागू किया जावे जिससे हमारी गौ माता गौ हत्या से मुक्त होकर सुरक्षित रहे एवं हमारी हिंदू संस्कृति की धरोहर लुप्त होने से बच जाए गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिया जावे क्योंकि जब हमारी सरकार में एक पशु को राष्ट्रीय पशु एवं एक पक्षी को राष्ट्रीय पक्षी या राज्य पक्षी का दर्जा देकर उसे सम्मान एवं सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं तो यह तो भारतवर्ष की गौ माता है संपूर्ण सनातनियों की माता है हमारे देवी देवताओं की भी पूजनीय माता है जल्द से जल्द सरकार को 20 नवंबर को होने वाले आंदोलन में सभी गौ भक्त एवं हिंदू धर्म प्रेमी अधिक से अधिक संख्या में पधार कर समुचित होकर सरकार को अवगत कारण ने का प्रयास करेंगे हमारा सभी सरकारी अधिकारियों से भी घनत्व निवेदन है हमारी इस पीड़ा को सरकार तक पहुंच कर उन्हें अवगत कराने का श्रम करें।