भूपालसागर-अनोपपुरा विद्यालय में शिक्षकों ने विद्यार्थियों को किया जागरूक छात्र छात्राएं निर्वाचन बढ़ाने हेतु समाज को करेंगे जागरूक।
वीरधरा न्यूज़।जाशमा @ श्री अशोक शर्मा।
जाशमा।स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अनोपपुरा में मतदान के लिए छात्र-छात्राओं को जागरुक कर संकल्प लिया चुनावी साक्षरता बढ़ाने हेतु निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया। जिससे ये छात्र छात्राएं अपने परिवार, आस-पास क्षेत्रों एवं समाज के अन्य लोगों को वोटर बनने हेतु तथा चुनाव में मतदान करने के लिए जागरुक करते हुए लोकतंत्र का महत्व समझा सकें।
इस अवसर पर प्रधान प्रधानाचार्य दली चंद बेरवा व्याख्याता संजय सुखवाल निर्वाचन प्रभारी मुरली मनोहर वैष्णव ने विद्यार्थियों को निर्वाचन प्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि वोटर लिस्ट में सभी वोटरों का पंजीकरण सुनिश्चत किए जाने और मतदान के प्रति मतदाताओं खासतौर पर दिव्यांग, युवा व महिलाओं को जागरूक करने के बारे में चर्चा किया। विद्यार्थी को जिम्मेदारी देते हुए कहा कि 18 वर्ष उम्र पूरा करने वालों को प्रेरित कर उनसे फार्म 6 भरवाने के साथ अपने गांव व शहर के लोगों को मतदाता बनने के लिये प्रेरित करना होगा। साथ ही मतदान के दिन अधिक से अधिक लोगों को बूथ पर जाकर मतदान करने के लिये भी प्रेरित करना होगा। उन्होंने एन.वी.एस.पी. वोटर पोर्टल व वोटर हेल्पलाइन ऐप के बारे में बताया कि इस ऐप पर निर्वाचन से सम्बंधित सभी जानकारियां उपलब्ध हैं, तथा इस ऐप के माध्यम से वोटर बनने हेतु आनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।
पीइईओ क्षेत्र के बी एल ओ ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए जरूरी है कि मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया की पूरी जानकारी हो और उसमें उनकी सक्रिय भागीदारी हो।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या सहित शिक्षक उदय राम जाट, प्रवीण कोदली, अजीत सिंह, बद्री लाल जाट, अशोक कुमार शर्मा दिनेश चंद्र सहित विद्यालय शिक्षक छात्र-छात्राएं उपस्थित ।