Invalid slider ID or alias.

बिनोता में मतदाता जागरूकता गोष्ठी, निबंध, रंगोली, भव्य रैली एवं विद्यार्थियों को मतदाता जागरुकता शपथ दिलाई।

 

वीरधरा न्यूज़। टाँटरमाला @ श्री जनक दास वैष्णव।

चित्तौड़गढ़। जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल के आदेशानुसार उपखंड अधिकारी रमेश सीरवी पुनाड़िया, नोडल स्वीप विकास अधिकारी विशाल सीपा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा चाष्टा के निर्देशानुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिनोता में मतदाता जागरूकता गोष्ठी ,मेरा मत मेरा अधिकार विषयक निबंध, रंगोली प्रतियोगिता ,स्वीप रैली का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता प्रधानाचार्य अशोक कुमार छाजेड़ ने की। गोष्ठी को जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर व स्वीप प्रकोष्ठ के डॉक्टर हीरालाल लुहार उपप्राचार्य मंडलाचारण ने “हम है भारत भाग्य विधाता ,हम विद्यार्थी है भावी मतदाता, हम है राष्ट्र निर्माता,हम विद्यार्थी है भावी देश के मतदाता” उक्त मतदाता गीत से गोष्ठी का आरंभ किया। भावी विद्यार्थी मतदाताओं को जागरुक करते हुए शत प्रतिशत हम मतदान करें व करने के लिएं प्रेरित करें, अपने मत का मूल्य जाने ,समझे, वोटर हेल्पलाइन एप्प ,सी विजिल एप्प ,सक्षम एप्प की जानकारी देते हुए 25 नवंबर को हम अपना मतदान अवश्य करें,भयग्रस्त मतदाताओं को निर्भीक रहकर मतदान हेतु प्रेरित करने,दिव्यांग मतदाताओं को शत-प्रतिशत सुलभ मतदान के लिए आग्रह करना,बुथ पर एएमएफ ईएमएफ सुविधाओं की जानकारी कराना, गोष्ठी के मुख्यवक्ता विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर जितेंद्र कुमार सोनी उप प्राचार्य ने मतदान प्रक्रिया के बारे में बताते हुएं सभी विद्यार्थियों को शपथ दिलाई। उपप्राचार्य रीटा कृपलानी एवं व्याख्याता देवेंद्र सिंह शक्तावत, अंजली महावर के निर्देशन में अपना मत -अपना अधिकार विषयक निबंध प्रतियोगिता एवं रंगोली का आयोजन हुआ, निबंध में 40 संभागी तथा रंगोली में 22 संभागियों ने भाग लिया। स्वीप रैली का आयोजन उपप्राचार्य जितेन्द्र कुमार सोनी, शिक्षक सुरेश चंद्र वैष्णव ,मधुबाला मूंदड़ा के नेतृत्व में गांव के प्रमुख मौहल्ले, चौराहे रावत मौहल्ला, ब्रह्मपुरी, सदर बाजार, चारभुजा मंदिर चौराहा,कुमावतों के मंदिर, खाकलदेव गली,भामादौह मौहल्ला, मुस्लिम बस्ती,होली थोड़ा, पाटीदारों का मोहल्ला, सुथारों की गली,नाहरसिंग माता मंदिर होती हुई रैली विद्यालय प्रांगण में पहुंची।रैली में विद्यार्थी मतदाता जागरूकता को लेकर “जगे देश की क्या पहचान- सौ प्रतिशत हो मतदान,अपना मत -अपना अधिकार, 25 नवंबर को- मतदान करें जैसे नारे बोलते हुए चल रहे थे।रैली में विद्यार्थी अपने हाथों में मतदाता जागरूकता से सम्बंधित नारे लिखी तख्तियां, बैनर लेकर चल रहे थे। गोष्ठी व रैली में रीटा कृपलानी, व्याख्याता देवेंद्र सिंह शक्तावत,व. अ.बृजेश कुमार पाटीदार , शिक्षक प्रहलाद कुमार वैष्णव,भंवरलाल मेघवाल शिक्षक ,सुरेश चंद्र वैष्णव, मधुबाला मुंदड़ा, मंजू शर्मा, वोकेशनल शिक्षिका अंजली महावर, विद्यालय शिक्षक राजेंद्र वैष्णव व विद्यार्थी उज्ज्वल प्रजापत सहित स्थानीय विद्यालय के विद्यार्थियों व कार्मिकों ने भाग लिया।

Don`t copy text!