वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
मकर संक्रांति पर चित्तौड़गढ़ सीए शाखा ओर एटीबीएफ के माध्यम से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
चित्तोड़गढ़ ब्रांच के चेयरमैन सीए बी. के. डाड. ने बताया की सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल ऑफ़ आईसीएआई ने कोविड-19 महामारी की इस स्थिति में अपनी सामाजिक जिम्मेदारी और रक्तदान की आवश्यकता को स्वीकार करते हुए 7 राज्यों की 47 शाखाओ और 23 चैप्टर के साथ 101 स्थानों पर 14 जनवरी 2021 को रक्तदान अभियान का आयोजन किया। कोविड 19 के चलते ओर इंकम टेक्स रिटर्न भरने की अंतिम तिथि के बावजूद कई सी ए मेम्बर्स व स्टूडेंट ने इस रक्तदान शिविर मे भाग लिया।
चित्तोडगढ़ शाखा के उपाध्यक्ष सीए राकेश शिशोपदिया ने बताया की इस रक्तदान अभियान का उदघाटन सांसद महोदय सीपी जोशी ने किया, व उन्होने बधाई देते हुए कहा की मकर सक्रांति का दिन दान दिवस के रूप मे मनाया जाता हे व इस दान दिवस पर रक्तदान ही महादान है।
इस शिविर मे कई एसे स्टूडेंट थे जिन्होने पहली बार रक्त दान किया।
इस ब्लड डोनेशन प्रोग्राम के सयोजक सीए पीयुष अग्रवाल ने बताया की रक्तदान महादान एक बहुत ही अच्छी सोच हें और पूर्व में भी आईसीएआई द्वारा 01 जुलाई 2014 में भी इसी प्रकार का मेगा ब्लड डोनेशन अभियान किया गया था व उस रक्तदान अभियान को लिम्का बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया था व इस बार भी यदि टार्गेट पूरा हुआ तो इस बार भी रक्तदान अभियान को लिम्का बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जएगा। इसके आयोजन में एटीबीएफ संस्थान की भी सहभागिता रही।