Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेड़ा-मण्डलाचारण में वीएचए, सी-विजिल,सक्षम मोबाईल एप्प के तहत विद्यार्थियों, ईएलसी सदस्यों, कार्मिकों को किया मतदान हेतु जागरुक।

 

वीरधरा न्यूज़। टाँटरमाला@ श्री जनक दास वैष्णव।

निम्बाहेडा़। उपखंड अधिकारी रमेश सीरवी पुनाड़िया एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा चाष्टा, स्वीप नोडल विकास अधिकारी विशाल सीपा, सीबीईओ नीतु गुप्ता के निर्देशानुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडलाचारण में प्रार्थना सभा के दौरान विद्यार्थियों ईएलसी सदस्यों एवं कार्मिकों को प्रधानाचार्य रवींद्र सिंह सिसोदिया व उप प्राचार्य डॉ हीरालाल लुहार ने स्वीप गतिविधियों के माध्यम से वीएचए, सी विजिल,सक्षम मोबाईल एप्प की जानकारी दी गई।विद्यार्थी कल के भावी मतदाता हैं ,इनसे अपने परिवार के लिएं संकल्प पत्र भरवाएं गए, विद्यार्थी स्वयं घर में जितने भी मतदाता हैं उन्हें 25नवम्बर को वोट देने के लिएं प्रेरित करें और बुथ पर जाकर शत-प्रतिशत मतदान करें। घर, परिवार, समाज गांव के मतदाताओं को जागरूक करने का संदेश दिया गया। प्रधानाचार्य सिसोदिया ने विद्यार्थियों को विद्यार्थी शपथ दिलाई। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉक्टर हीरालाल लुहार ने जिन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में है, वे अपना मतदान अवश्य कर” मिशन -75″के लक्ष्य को पूर्ण करें। कनिष्ठ लिपिक राजूलाल मीणा ने बताया कि मतदाता शपथ के दौरान विद्यालय के व्याख्याता श्याम सुंदर झंवर योगेश कुमार कडे़ला वरिष्ठ अध्यापक अब्दुल सत्तार दिनेशचंद्र जोशी, मोतीलाल मीणा, रामेश्वर लाल यादव, लोकेश कुमार भट्ट , मोहसिन खान, लोकेंद्र सिंह राजपूत,पवन कुमार मीणा ,नवनीत सिंह गहलोत, मदन लाल मीणा, सुनीता जैन, रजनी शर्मा, राजू लाल मीणा, विद्यालय सहायक सागर चारण , लक्ष्मणदान चारण सहित तीन सौ के करीब विद्यार्थी, कुक कम हेल्पर लक्ष्मी चारण मंडोवरी चारण उमा चारण, समस्त कक्षा प्रतिनिधि, स्काउट गाईड, स्वयंसेवक, विद्यार्थी मौजूद रहे। ऐसे व्यक्ति जो 18 वर्ष के हो चुके है और उनके नाम अभी तक मतदाता सूची में नहीं जुडे़ है वे आज अंतिम तिथि 27 अक्टूबर 2023 को अपना नाम जुड़वा सकते हैं।

Don`t copy text!