वीरधरा न्यूज़।थांवला@श्री चंद्रशेखर शर्मा।
नागौर।श्रीनारायण टोगस जिला पुलिस अधीक्षक नागौर के निर्देशानुसार आगामी विधान सभा आम चुनाव 2023 के मध्यनजर अवैध शराब निर्माण की रोकथाम हेतु सुमित कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागौर के सुपरविन एवं रामेश्वरलाल वृताधिकारी डेगाना के नेतृत्व में थानाधिकारी पुलिस थाना आबकारी निरोधक दल मेडताशहर, थानाधिकारी थांवला / पादूकलां व एफएसटी टीम द्वारा थाना हल्का थांवला में दिनांक 24.10.2023 को संयुक्तरूप से एक दिवसीय अभियान चलाया गया।अभियान के दौरान पुलिस, आबकारी विभाग व एफएसटी की टीमों द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत हल्का क्षैत्र नृसिहंबासनी, लाडपुरा व कोड में जगह-जगह दबिशें दी जाकर कार्यवाही की गई। जहाँ कुल दो प्रकरण दर्ज किये गये। भारी मात्रा में कुल 1500 लीटर वॉश व 3 कच्ची अवैध हथकड शराब बनाने की भट्टियों व सामग्री को नष्ट किया जाकर कुल 07 लीटर हथकड़ शराब जब्त की गई । एक गैर सायल को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया।