बस्सी थाना क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब परिवहन के दो आरोपी गिरफ्तार, शराब जप्त, ताश पत्तो पर सट्टा खेलने पर सट्टा राशि ₹3190 जप्त।
वीरधरा न्यूज़।बस्सी@ श्री आशीष नुवाल।
जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव द्वारा अवैध कच्ची शराब की ब्रिकी पर अंकुश लगाने तथा अवैध सट्टा की रोकथाम हेतू अभियान चलाया गया। इस पर तृप्ति विजयवर्गीय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय चितौडगढ के निर्देशन एंव कमल जांगीड वृताधिकारी वृत्त गंगरार के पर्यवेक्षण मे एंव थानाधिकारी सुरेश विश्नोई उ.नि. थाना बस्सी के नेतृत्व मे विशेष टीम का गठन किया जाकर अभियान चलाया गया तो टीम द्वारा बिजयपुर मोड पर महेन्द्र सिंह पिता बालु सिंह राजपूत निवासी बावडी के पास बस्सी द्वारा बिजयपुर मोड पर जरिकेन मे अवैध कच्ची शराब 15 बोतल परिवहन करने से जरिये फर्द जब्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
टीम द्वारा खेडा बस्सी स्थित मकान छोटु सिंह उर्फ हरवेन्द्र सिंह पिता गोवर्धन सिंह राजपूत निवासी पिपलिया खुर्द अपने मकान के बाहर अपने साथी हितेश पिता भैरुशंकर पुरोहित निवासी बस्सी के साथ अवैध कच्ची शराब बेचने एंव पिलाने पर मौके पर पहुँचे तो छोटु सिंह उर्फ हरवेन्द्र सिंह पुलिस जाप्ता को देख कर भाग गया। हितेश पुरोहित को पकड कर उसके कब्जे शुदा जरिकन मे 15 बोतल कच्ची महुवे की शराब जब्त की गई।
इधर टीम ने ताश के पत्तो पर रुपये का दाव लगा कर सट्टा खलने पर शम्भु लाल पिता भैरू लाल सालवी निवासी बलाईयो का मोहल्ला बस्सी, भगवान लाल पिता देवा लाल बैरवा निवासी बैरवा मोहल्ला बस्सी, मुकेश बैरवा पिता नन्दराम बैरवा निवासी बैरवा मोहल्ला बस्सी, ओर भैरू लाल पिता कन्हैया लाल गुर्जर निवासी माली मोहल्ला बस्सी के कब्जे से ताश के पत्ते तथा 3190 रुपये जप्त किये गए।