करौली-कोटा विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अन्तर महाविद्यालयी सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन सौरभ कैम्पस खेड़ा में हुआ।
वीरधरा न्यूज। करौली@ श्री अजीम खान चिनायटा।
हिन्डौन सिटी।कोटा विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा आयोजित अन्तर महाविद्यालयी सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता महिला व पुरुष का आज यहां सौरभ एज्यूकेशन कैम्पस खेड़ा में शानदार कार्यक्रम आयोजित कर उद्घाटन किया गया।
प्रतियोगिता के आयोजन सचिव एवं मंच संचालक शारीरिक शिक्षक प्रियकांत बेनीवाल ने बताया कि उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि शिवकेश मीना निदेशक सौरभ कैम्पस, अध्यक्षता मानसिंह मीना, विशिष्ट अतिथि उपजिला शिक्षाधिकारी शारीरिक शिक्षा कर्णफूल मीना, पुष्पेंद्र शर्मा प्राचार्य डाइट करौली, हेमराज प्रिंसिपल रौंसी, महेंद्र शर्मा, भगतसिंह, देवीसहाय दत्तात्रेय आदि रहे।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि शिवकेश मीना ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। पढ़ाई के साथ साथ खिलाड़ी खेलों में देश का नाम रोशन कर रहे हैं।
प्रतियोगिता में बालक वर्ग की 6 और बालिका वर्ग की 5 टीमें सहभागिता कर रही है।
इस अवसर पर महेंद्र शर्मा, सतबीर,अनिल भारद्वाज, बबली चौधरी, शैलेश शर्मा, खिल्लू चौधरी, भावना शर्मा मौजूद रहे।