वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। आवश्यक रखरखाव के चलते गुरुवार को सुबह 7.30 बजे से 11.30 बजे तक बागलिया 11 केवी फीडर से जुड़े भिस्ती खेड़ा, चामटी खेड़ा, महावीर कोलोनी, प्रताप कोलोनी, मुसलमानों की झोपड़िया, ऐम अकेडमी स्कूल के आसपास के एरिया में एवं सुबह 8 बजे से 1 बजे तक सेती जीएसएस के 11 केवी फीडर सेगवा हाउसिंग बोर्ड से जुड़े सैगवा हाउसिंग बोर्ड, वैशाली नगर, श्री राम कॉलोनी, मयूर विहार, शारदा रॉयल ग्रीन, सनसिटी, श्याम नगर, अवंतिका बिहार, गोकुलधाम सोसायटी एवं तिलक नगर, रूप नगर प्रेम रेजिडेंसी एवं महेशपुरम के आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। यह जानकारी एईएन ऋषभ भार्गव ने दी।