बिनोता-अम्बा माता पहाड़ी पर रावण दहन से पूर्व वोटर हेल्पलाइन व सी विजील एप्प की जानकारी देकर, मतदाता जागरुकता शपथ द्वारा किया जागरुक ।
वीरधरा न्यूज़। टाँटरमाला@ श्री जनक दासष वैष्णव।
चित्तौड़गढ़ जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल, जिला स्वीप प्रभारी अधिकारी जिला परिषद सीईओ धायगुडे स्नेहल नाना ,एसीईओ राकेश कुमार पुरोहित, उपखंड अधिकारी रमेश सीरवी पुनाड़िया, स्वीप नोडल विकास अधिकारी विशाल सीपा, स्थानीय विधान सभा के स्वीप प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक राजेंद्र कुमार शर्मा,सीबीईओ नीतु गुप्ता के निर्देशानुसार बिनोता कस्बे के पहाड़ी स्थित अम्बा माताजी परिसर में रावण दहन से पूर्व कस्बेवासियों सहित आस पास के गांवों से आएं करीब 1500 से अधिक लोगों को मतदाता जागरुकता गतिविधियों के माध्यम से स्वीप प्रकोष्ठ के डॉ हीरालाल लुहार ने अपने घर, परिवार, समाज, गांव के मतदाताओं को जागरूक कर अपना मत अवश्य देने का संकल्प कराया। ग्राम विकास अधिकारी कन्हैयालाल शर्मा एवं प्रगति प्रसाद अधिकारी मनराज मीणा ने बताया कि विधान सभा आमचुनाव की मतदाता सूची में 01/10/2023 को जो भी व्यक्ति 18वर्ष का हो गया है वह मतदान कर सकता है,ऐसे जो भी व्यक्ति नाम नहीं जुड़ा वे 27अक्टूबर 2023 तक अपना नाम फॉम नम्बर 6 भरकर वोटर लिस्ट में जुड़ा सकते है,साथ ही डीएलएमटी लुहार ने आयोग द्वारा प्रमाणित विभिन्न मोबाईल एप जिनसे आम मतदाता अपनी जानकारी ले सकता है। ” सी- विजिल, वोटर हेल्प लाईन मोबाईल एप्प,सक्षम एप्प,सुविधा पोर्टल सहित एप्प की जानकारी देते हुएं सभी आम नागरिकों को 25 नवम्बर 2023 को अपना मत अवश्य दें स्वीप गतिविधि के तहत “युथ चले बुथ”थीम के तहत नवीन मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया बताई, 80वर्ष या ऊपर का मतदाता व दिव्यांग वोटर अपने घर वोटिंग कर सकेगा ,इस बार होम वोटिंग की सुविधा निर्वाचन आयोग ने की है, निर्धारित समय पर बीएलओ ने निर्धारित फॉर्म भरा हो तो होम वोटिंग कर सकेगा।सतीश वैष्णव ने बताया कि डीएलएमटी लुहार ने सभी को मतदाता जागरुकता की शपथ दिलाई । स्वीप कार्यक्रम में ग्राम विकास अधिकारी कन्हैयालाल शर्मा कनिष्ठ लिपिक महेश जटिया रोजगार सहायक रतनलाल खटीक, ई मित्र के संचालक कमलेंद्र सिंह राठौड़,पुलिस चौकी प्रभारी बाबुलाल जाखड़,बीट प्रभारी वेदप्रकाश , नाहर सिंह पंवार, सेवानिवृत्ति शिक्षक गोपाल तिवारी, रामचन्द्र सुथार,मीडिया कर्मी अनिल शर्मा,जनक दास वैष्णव,मनोज कुमावत,रमेश लक्ष्कार, अजयदीप लुहार, सामाजिक कार्यकर्ता सुनील माली,रामचंद्र डांगी, बंटी नाहर, दुर्गा शंकर टांक ,देवेंद्र कुमार मेनारिया, भेरुलाल अन्यावडा़, विजयसिंह, गोपाल नाहर,ऋतिक सोनी, धनराज कुमावत,अंशुमान सेन,गोपाल लोहार,कन्हैयदास वैष्णव,दिनेश लखारा,गोपाल शर्मा,कन्हैयालाल कुमावत सहित कार्मिक व सैकड़ों की संख्या में मतदाता जागरूकता के समय महिला, पुरुष, नवमतदाता, युवागण मौजूद रहे।