वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। विधायक चंद्रभान सिंह आक्या को भाजपा द्वारा चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी नहीं बनाने के बाद कार्यकर्ताओं द्वारा उन पर चुनाव लड़ने का दबाव बनाया जा रहा है मंगलवार को विधायक आक्या के मोबाइल पर अनजान व्यक्ति ने फोन कर उनसे अभद्र भाषा में बातचीत की तथा चुनाव फॉर्म भरने पर जान से मारने की धमकी दी। अनजान व्यक्ति जिसके मोबाइल नंबर 7427014304, 9004488143 है से प्रातः 9:30 से 10:15 बजे के बीच 15 से 20 बार फोन कर आक्या को धमकाते हुए कहा कि अगर चुनाव में फॉर्म भरा तो तुम्हें व तुम्हारे परिवार को जान से मार दूंगा साथ ही कार्यालय में आग लगाने की धमकी भी दी गई। विधायक आक्या द्वारा बार-बार कॉल आने पर उसे रिसीव नहीं किया तो भी अनजान व्यक्ति द्वारा बार-बार कॉल कर उन्हें परेशान किया गया। इस बारे में अनिल ईनाणी, प्रवीण सिंह राठौड़, कर्नल सिंह राठौड़, अशोक रायका, जगदीश मेनारिया एवं अन्य कार्यकर्ता ने मंगलवार को सदर थाने में रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए अनजान व्यक्ति के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने व उन्हें तथा उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की साथ ही विधायक आक्या द्वारा पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ को इस घटना से अवगत भी कराया।
कार्यकर्ताओं ने किया सद्बुद्धि यज्ञ
चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या का टिकट काट दिए जाने से विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है। युवा कार्यकर्ताओं द्वारा मंगलवार को किला स्थित कालका माता मंदिर में सद्बुद्धि यज्ञ कर राष्ट्रीय स्तर एवं प्रदेश स्तर पर अपने निर्णय पर पुनः विचार करते हुए चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक चंद्रभान सिंह आक्या को टिकट दिए जाने की प्रार्थना की। हवन में चुन्नी लाल माली, फतेह लाल भडकत्या, प्रदीप बोहरा, रश्मि सक्सेना, रेणु मिश्रा, सुनीता शर्मा, राजकुमारी चांवला, ललिता विरवाल, सुनीता भट्ट, लक्ष्मण दास वैष्णव, गोपाल नीलमणी, गोपाल शर्मा, मुकेश नीलमणी ने आहूति दी।