Invalid slider ID or alias.

गरबा महोत्सव का समापन पर 251 महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली गई।

 

वीरधरा न्यूज़। आकोला@ डेस्क।

आकोला। कस्बे मे चल रही शारदीय नवरात्रा के तहत माता जी का विशेष श्रृंगार करवाया गया तथा गरबा महोत्सव का समापन मंगलवार को गरबा पांडाल में ज्वारा विसर्जन के साथ हवन की पूर्णाहुति दौर शुरू हुआ। इस अवसर पर लगातार चल रही नवरात्रा के नौ वर्ष पूरा होने पर राज माली समाज के लोगों ने उद्यापन किया। तथा चारभुजा नवयुवक मंडल आकोला द्वारा 251 महिलाओं ने लाल वस्त्र पहनकर सिर पर कलश धारण कर रखा था। शोभायात्रा में जगह जगह पर फूल वर्षा से स्वागत किया गया।
नाते गाते हुए चल रहे थे।आकोला कस्बे के स्थित माली चारभुजा मंदिर से बैण्ड बाजें के साथ कलश यात्रा रवाना हुए। कस्बे के मुख्य मार्गों से लक्ष्मी बाजार, मुख्य बस स्टैंड, पीपली चौक, बुनकर मोहल्ले,नीम चौक, रंगीला चौक, छिपो का मंदिर, अखाड़ा चौक, टाकीज, नाई मोहल्ले, पुनः चारभुजा मंदिर पर सम्पन्न हुई। कार्यक्रम के अंतिम दिन युवक युवातियो द्वारा देर रात तक डांडिया नृत्य किया गया। नृत्य देखने लोगो की भीड उमडी वही गरबा प्रांगण खचाखच भरा गया। पंडितों श्याम सुंदर सुखवाल के द्वारा हवन आहुतियां दी गई। आकोला कस्बा विभिन्न स्थानों पर अनुष्ठान व खीर का भोग लगाएं तथा महाप्रसाद का वितरण किया गया। गुजराती मोची समाज नवयुवक मंडल द्वारा विर्सजन किया गया। जिसमें सभी गरबा मंडल के सदस्यो ने डीजे साउंड के साथ ज्वारा विसर्जन किया गया। जयकारे लगते हुए चल रहे थे। नवरात्र महोत्सव का समापन दौरान पुलिस प्रशासन जाब्ता तैनात रहा है।

Don`t copy text!