Invalid slider ID or alias.

चित्तौडग़ढ़-संतो के सम्मान के साथ शूल शय्या नवरात्रि अराधक रमेश महाराज को दी विदाई।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्री अनिल सुखवाल।

चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ के रतन बाग, महाराणा प्रताप सेतु मार्ग पर 9 नवरात्रि पर अनूठी आराधना करने वाले महंत रमेश महाराज नागदा को संतो के सम्मान के साथ भावभीनी विदाई दी गई।
गुरुदेव विनोद यति महाराज ने महंत रमेश महाराज को मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर कर सम्मानित किया। जय मां भगवती सेवा समिति के जगदीश चारण दादू ने महंत रमेश महाराज को माता जी की तलवार और गुरु दक्षिणा भेंट कर संतों को भावभीनी विदाई दी।
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संभाग प्रभारी सम्पत कालिया, पूर्व प्रधान गोविंद सिंह शक्तावत, दशरथ मेनारिया और मीणा समाज के जिला उपाध्यक्ष शिवराज मीणा, अभियंता अनिल सुखवाल, मोड़ समाज जिलाध्यक्ष मूलचंद मोड़ ने गुरुदेव यति महाराज को धार्मिक दुपट्टा ओढ़ा और महंत रमेश महाराज को धार्मिक दुपट्टा और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
जय मां भगवती सेवा समिति के सभी कार्यकर्ताओं सहित शहर के सम्मानित जनों ने संतों का आशीर्वाद प्राप्त कर मंत्रा रमेश महाराज को भावभीनी विदाई दी गई।
शाम को संतों की विदाई के बाद शहर के आए लगभग चार हजार के करीब भक्तों ने माता के भंडारे में पहुंचकर भोजन प्रसाद ग्रहण किया।
बता दें कि शक्ति और भक्ति की वीरधरा चित्तौड़गढ़ महंत रमेश महाराज ने नवरात्रि के नौ दिन और रात तक भूखे प्यासें और मल मूत्र त्याग किए बिना पांच सौ लोहे की कीलों पर लेट कर मां भगवती की अखंड अराधना के साथ महंत रमेश महाराज की वर्ष 1995 से अब तक की 20 वी अराधना पूर्ण हुई।

Don`t copy text!