वीरधरा न्यूज़। शंभूपुरा@ डेस्क।
जिला पुलिस अधीक्षक महोदय दीपक भार्गव के द्वारा अवैध बजरी खनन माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय तृप्ती विजयवर्गीय ,तथा वृत्ताधिकारी भदेसर अदिति चौधरी के निर्देशन में कैलाश चन्द्र पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी शम्भुपुरा द्वारा गठित टीम सउनि धनराज, हैड कानि देवेन्द्र सिंह हैड कानि,बिन्द्र सिंह, हैड कानि नवरंग लाल, कानि कमलेश,कानि दिलीप, आरटी कानि गिर्राज मय जमना शंकर गुर्जर फोरमेन माइनिंग चित्तौडगढ को साथ लेकर आज 14 जनवरी को अवैध बजरी खनन एवं स्टॉक के विरूद्ध कार्यवाही हेतु रवाना होकर, घटियावली गिलुण्ड में अवैध बजरी खनन की तलाश करते हुए ठीकरिया जी.एस.एस के पिछे भैरूलाल पिता गोकूल डांगी निवासी ठीकरिया के बाडे में 280 टन अवैध बजरी स्टॉक मिला, जिसे जब्त सरकार किया गया। टीम रवाना होकर जुना मायरा पहुची जहां चुन्नीलाल पिता उदयराम डांगी निवासी जूना मायरा के खेत में 240 टन अवैध बजरी का स्टॉक मिला जिसे जब्त सरकार किया गया। एवं मौके की कार्यवाही की गई प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
Invalid slider ID or alias.