संध्या आरती कर महंत रमेश महाराज के सीने से उतारें ज्वारें, सोमवार को संतों का सम्मान कर अराधना पूर्ण।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। नागदा मध्य प्रदेश के महंत रमेश महाराज की शहर के रतन वाटिका में पांच सौ नुकीली कीलों से तैयार की गई शय्या पर नवरात्रि के 9 दिन और रात तक बिना अन्न- जल के लेट कर माता की अखंड अराधना सोमवार को पूर्ण होगी।
रविवार संध्या आरती कर दो कन्याओं के द्वारा महंत रमेश महाराज के सीने पर उगाएं गए ज्वारों को उतारकर माता के चरणों में अर्पित किया गया जिन्हें आज सोमवार नवमी के रोज गम्भीरी नदी में विसर्जित किया जाएगा।
महंत रमेश महाराज सुबह 5 बजे शूल शय्या से उठकर चित्तौड़गढ़ दुर्ग स्थित कालिका मां के दर्शन करने के बाद सुबह 9 बजे हवन पूजन कर मां भगवती को आहुतियां अर्पित करेंगे। दोपहर संतों को शाल पगड़ी से सम्मानित करने के पश्चात् नवमी शाम को महंत रमेश महाराज की मां भगवती प्रसाद वितरण से अराधना को पूर्ण करने के पश्चात नागदा प्रस्थान करेंगे।