वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। आशा सहयोगियों द्वारा जायज मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
प्रदेश मे 2003-4 से कार्यरत आशा सहयोगिनी अल्पमत मानदेय पर दो विभागों में सेवाएं देते हुए राज्य एवं केंद्र सरकार की कई महत्वाकांक्षी योजनाओं को पूर्ण करने मे तत्पर है, यहां तक की कोविड 19 जैसी महामारी में भी सेवाएं दी। इस को देखते हुए अपनी मांगें रखते हुए ज्ञापन में बताया कि मानदेय में वृद्धि करते हुए न्यूनतम 18000 रू., किसी भी एक विभाग से जोड़ा जाए, नियमितीकरण करते हुए राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाए, पदोन्नति सहित अन्य समस्त परिलाभ दिया जाए, कार्य मुक्त की गई आशा सहयोगिनीयो को बहाल किया जाकर मुकदमे वापस लिया जाए आदि मांगों के साथ बाल विकास अधिकारी महिला बाल विकास विभाग को ज्ञापन सौंपा। साथ ही बताया कि जब तक मांगे पूर्ण नहीं होगी तबतक भुपालसागर क्षेत्र की आशा सहयोगिनी हडताल पर रहेंगे।
Invalid slider ID or alias.