नागौर-अभियंताओं पार्क में गंदे पानी की आवक को रोकने के लिए कार्ययोजना शीघ्र करें तैयार:सभापति मितू बोथरा।
वीरधरा न्युज।नागौर @ श्री प्रदीप कुमार डागा।
नागौर।नगर परिषद सभापति मीतू बोथरा ने शुक्रवार को विकास शाखा के अभियंताओं को साथ लेकर बख्तासागर पार्क का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां पार्क के चारों ओर बने पाथ-वे के जगह जगह से उखडकर क्षतिग्रस्त होने तथा नियमित सफाई होने पर रोष जताया। सभापति मीतू बोथरा ने अभियंताओं को निर्देश दिए कि वे पार्क में गंदे पानी की आवक को रोकने के लिए कार्ययोजना तैयार करे तथा यहां क्षतिग्रस्त पाथ-वे का निर्माण या मरम्मत करें साथ ही सपफाई व्यवस्था पर पूरा ध्यान रखे। पार्क में सभापति को जगह जगह गंदा पानी जमा पडा मिला वहीं सफाई का पूर्णतया अभाव दिखाई दिया। इसके अलावा बख्तासागर तालाब में सीवरेज के गंदे पानी की आवक भी मिली। इस दौरान पार्षद नवरतन बोथरा ने विकास शाखा की टीम से कहा कि इस पार्क की दशा शीघ्र सुधारी जाए और मरम्मत कार्य को दीपावली से पहले पूर्ण किया जाए। उन्होंने ठेकेदार को भी पाबंद किया कि वो यहां सफाई व्यवस्था का पूरा ध्यान रखे अन्यथा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।