Invalid slider ID or alias.

गंगरार मेवाड़ यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य देने के लिए प्रतिबद्ध।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।


चित्तौड़गढ़। मेवाड़ यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल प्रशासन आसपास की करीब 15 किलोमीटर के दायरे में रह रही आबादी को बेहतर स्वास्थ्य लाभ देने के लिए प्रतिबद्ध है। हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिटेंड डॉ. ज्ञान माहेश्वरी ने बताया कि यूनिवर्सिटी अपने स्तर से ग्रामीणों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर उन्हें स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की सहायता से उचित परामर्श बिल्कुल फ्री उपलब्ध कराती है। साथ ही उन्हें रियायती दरों पर दवाएं देने के साथ इमरजेंसी के दौरान मरीज को निशुल्क एंबुलेंस की सेवा भी उपलब्ध कराती है। इसके लिए मरीज हॉस्पिटल के हेल्पलाइन नंबर 01471-294102 पर फोन कर सकते हैं। इसके अलावा सप्ताह के दो दिन गुरुवार एवं शनिवार और प्रत्येक माह की 22 तारीख को आंखों के लिए विशेष शिविर लगाने और हॉस्पिटल में आम दिनों में भी ओपीडी में निःशुल्क परामर्श और 25 प्रतिशत तक की सभी जांचों और दवाईयों पर छूट भी दी जा रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा मरीज इसका फायदा उठा सकें। उन्होंने बताया कि प्रत्येक गुरूवार और शनिवार को हॉस्पिटल में लगने वाले निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में चित्तौड़गढ़ स्थित एमईएस हॉस्पिटल से अस्थि जोड़ प्रत्यारोपण व स्पाइन रोग विशेषज्ञ डॉ. सचिन शाक्य और चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. रत्ना उपाध्याय व मेवाड़ यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल से स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. देबोश्री, मुख और दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रिया नागर, जनरल फिजिशियन डॉ. पंकज छिपा और डॉ. फाइक अहमद मरीजों का इलाज करेंगे। वहीं प्रत्येक महीने की 22 तारीख को हॉस्पिटल द्वारा भीलवाड़ा स्थित रामस्नेही अस्पताल के सहयोग से मेवाड़ यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में आंखों की जांच का निःशुल्क शिविर अस्पताल में लगाया जाता है जिसमें वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉ. बी.एल पोरवाल और नेत्र परीक्षण और ऑपरेशन विशेषज्ञ डॉ. सुरेश भदादा आंखों की जांच करेंगे।

Don`t copy text!