Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-मोरेल डैम की नेहरो की सफाई कराने की मांग।

 

 

वीरधरा न्यूज़।बौंली/बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

बौंली।आज दिनांक 18 अक्टूबर 2023 को जिला मुख्यालय सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर परिसर पर राजस्थान किसान सभा जिला अध्यक्ष कांजी मीणा की नेतृत्व में क्षेत्र के किसानों ने मोरल डैम की दोनों नहर मुख्य नहर पूर्वी नहर इनकी साफ सफाई को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा ज्ञापन में किसान सभा जिला अध्यक्ष कांजी मीणा ने बताया की की मोरल बांध से दो नहर निकलती है एक मुख्य नहर जिसकी लंबाई 105 किलोमीटर है मुख्य नहर की 470 घन फिट प्रति सेकंड से डिस्चार्ज होता है मुख्य नहर पर 12688 कमांड एरिया की सप्लाई होती है और दूसरी पूर्वी नहर लंबाई 53 किलोमीटर सभी माइनरों सहित है पूर्वी नहर पर 173 घन फिट प्रति सेकंड पानी डिस्चार्ज होता है जिस पर 6705 हेक्टर कमांड एरिया की सप्लाई होती है मोरेल बांध की कुल भराव क्षमता 31 फीट है और वर्तमान काल में अभी 24 फुट 4 इंच पानी भरा हुआ है मौरेल बांध के पानी से किसानों को समय-समय पर पानी उपलब्ध हो सकता है अगर पानी को वेस्टेज ना करे तो किसानों को तीन बार मौरेल डैम का पानी खोला जा सकता है जिससे किसानों की समय पर अपनी फसलों की पिलाई हो सकती है इसलिए जिला प्रशासन को मोरेल बांध की दोनों नेहरो साफ सफाई तुरंत प्रभाव से करवाया जावे ताकि क्षेत्र के किसानों को अच्छी तरह किसान के खेत खेत में पानी पहुंच सके पानी वेस्टेज ना होवे दोनों नेहरो पर सभी माइनरों पर सिसई विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने की मांग की गई और सभी माइनिंगों की समय पर उनकी देखरेख करें ताकि पानी को वेस्टेज ना करें ज्ञापन देने वालों के नाम बरनाला ब्लॉक अध्यक्ष किसान सभा बनवारी लाल मीणा मलारना डूंगर किसान सभा ब्लॉक अध्यक्ष पप्पू लाल वर्मा बोलीं तहसील ब्लाक अध्यक्ष राजेश मीणा किसान सभा जिला उपाध्यक्ष मीठालाल मीणा कुस्तला गंभीरा किसान सभा जिला उपाध्यक्ष जूगराज गुर्जर किसान सभा जिला उपाध्यक्ष आसाराम गहलोत चौथ का बरवाड़ा तहसील अध्यक्ष रामस्वरूप मीणा आदि कई किसान कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Don`t copy text!