वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
राजस्थान शिक्षक संघ ( राष्ट्रीय ) के प्रदेश महामंत्री अरविंद व्यास व जिला अध्यक्ष तेजपाल सिंह शक्तावत के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल कल्याणी दीक्षित जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) चित्तौड़गढ़ से जिले के तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थायीकरण के संबंध में परिवीक्षा काल में लिए गए आकस्मिक अवकाश के कारण आ रही समस्या का शीघ्र समाधान कर स्थायीकरण करने एव 2008 में नियुक्त एसटीसी/ बीएड धारी शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने जिस पर कोर्ट ने भी वेतन विसंगति दूर करने का निर्णय दिया हुआ है, वर्तमान में तृतीय श्रेणी शिक्षक पद पर नियुक्त शिक्षक जिन्होंने संविदा शिक्षक के रूप में कई वर्षों तक कार्य किया उस अवधि का लाभ देते हुए वरिष्ठता का निर्धारण करने का भी कोर्ट ने निर्णय दिया कि इनको पूर्व की सेवा के आधार पर प्रथम नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता दी जाए ,साथ ही कोरोना काल में अवकाश के दिनों में शिक्षकों द्वारा किए गए कार्य के लिये प्रशासनिक अधिकारी व शिक्षा विभाग के आदेश के बावजूद कई ब्लाक मे पीएल नहीं जोड़ी जा रही इस संबंध में भी चर्चा कर समाधान करने की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल में जिला शारीरिक शिक्षक प्रतिनिधि चावन्ड सिंह चुंडावत, चित्तौड़गढ़ उपशाखा मंत्री अरुण सक्सेना सहित पदाधिकारी उपस्थित थे।
जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों के स्थायीकरण सहित समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया ।