वीरधरा न्यूज़। बेंगु@ श्री महेंद्र धाकड़।
बेगूं। प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं और आचार संहिता भी लगी हुई है। इसी के बीच शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। बेगूं नगर में बुधवार को बेगूं थाना पुलिस और एसएसबी के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बेगूं थाना पुलिस ने एसएसबी जवानों के साथ फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों को चुनाव के दौरान शांति बनाए रखने की अपील की। फ्लैग मार्च से संदेश दिया कि चुनावों को शांतिपूर्ण कराने को पूरी तरह से तैयार है। विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस, प्रशासन भी पूरी तरह से सतर्क हो गया है।
एसएसबी व स्थानीय पुलिस ने साथ मिलकर मुख्य बाजारों एवं साम्प्रदायिक रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लेग मार्च किया।
एसएसबी जवानों और बेगूं पुलिस ने नगर के पुराने बस स्टैंड से होकर मुख्य मार्ग लाल बाई फूल बाई चोक केसरिया चोक, सदर बाजार, मोमिन मोहल्ला, आखरिया का चौक, ब्रह्मपुरी मोहल्ला, पीपली चौराहा, रेगर बस्ती से होकर मिस्त्री मार्केट तक फ्लैग मार्च निकाला।
वही लोगों से कानून और शांति व्यवस्था बनाने की अपील की गई। फ्लैग मार्च में डीएसपी बद्री लाल राव,थानाधिकारी बेगूं चन्द्र शेखर सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थिति रहे।