बीकानेर-पेड धरती के फेफङे हैं इसलिए पेङ को जीवन दें और पेङ से जीवन लें:विश्नोई विद्यार्थियों ने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर सुरक्षा व देखभाल ली शपथ।
वीरधरा न्यूज़।भीलवाड़ा@ श्री राजकुमार गोयल।
बीकानेर/धोरीमन्ना। उपखण्ड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाबूबेरा मे बच्चों द्वारा विद्यालय परिसर मे वृक्षारोपण किया गया इस दौरान पर्यावरण सेवक व स्टेट अवार्डी शिक्षक जगदीश प्रसाद विश्नोई ने बच्चों को बताया कि सामान्य तौर पर पेड़ों को ‘पृथ्वी के फेफड़े’ के रूप में जाना जाता है क्योंकि वे प्रकाश संश्लेषण के कारण बड़ी मात्रा में कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करते हैं और बड़ी मात्रा में ऑक्सीजन छोड़ते हैं। इससे वातावरण में ऑक्सीजन और कार्बन डाइऑक्साइड के अनुपात के बीच संतुलन बनाए रखने में मदद मिलती है क्योंकि प्रकाश संश्लेषण के दौरान पौधों द्वारा छोड़ी गई ऑक्सीजन का उपयोग श्वसन के लिए पौधों सहित विभिन्न जीवों द्वारा किया जाता है यदि हम प्रकृति को कुछ नहीं देंगे और प्रकृति का अवशोषण करते रहेंगे तो हमारे जीवन जीना कठिन हो जायेगा हमें अधिक से अधिक पेङ पौधे लगाकर प्रकृति को कुछ देना है उसके बदले प्रकृति हमारी हर आवश्यकता को पूरा करेगी।इस कारण हम सभी का नैतिक कर्तव्य बनता है कि समय-समय पर पौधारोपण कर उनकी देखभाल व सुरक्षा करते रहना चाहिए।