भदेसर-श्री अंहिसा प्रचार समिति जैन धर्मशाला आसावरा में शारदीय नवरात्रा में सुबह-शाम 2 हजार लोगों को निशुल्क भोजन।
वीरधरा न्यूज़। भदेसर@ श्री नरेन्द्र सेठिया।
चितौडगढ।जिले के भदेसर उपखंड क्षेत्र के आसावरा माता जी के श्री अंहिसा प्रचार समिति जैन धर्मशाला में शारदीय नवरात्र में लकवा पीड़ित, असहायक व्यक्ति, दिव्यांग व्यक्ति, विकलांग व्यक्ति एवं गरीब व बीमार तबके के लोगों को शारदीय नवरात्रा में नौ ही दिन भक्तों को सुबह-शाम करीबन 2 हजार लोगों को निशुल्क भोजन कराया जाता हैं।
नाथद्वारा जैन मित्र मंडल की ओर से यह व्यवस्था की गई और यह व्यवस्था हर चैत्री नवरात्रा व शारदीय नवरात्रा में एक साल में दो बार रोज करीब दो हजार व्यक्तियों को निशुल्क भोजन करवाते हैं।
इस अहिंसा प्रचार समिति जैन धर्मशाला में फतेहलाल, ओमप्रकाश, संम्पत लाल, लोढा नाथद्वारा हाल मुकाम घाट कोपर मुंबई समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश लोढा नाथद्वारा हाल मुकाम घाटकोपर मुंबई श्री अहिंसा समिति के कोषाध्यक्ष प्रकाश चंद्र भंसाली आसावरा अहिंसा समिति जैन धर्मशाला के महामंत्री हीरालाल नवलखा की देख रेख में ये आयोजन 9 दिन तक 36 कौम के सभी धर्म के लोगों को निशुल्क भोजन करवाया जाता है, शारदीय नवरात्रा में देश के कोने-कोने से महाराष्ट्र गुजरात बड़ौदा सूरत मध्य प्रदेश राजस्थान जामनगर जयपुर दिल्ली बिहार यू पी से लकवा पीड़ित के व्यक्ति 9 दिन आशावरा माता के शरणागत रहते हैं, यहाँ ऐसी मान्यता है कि माता रानी दिव्यांग विकलांग व्यक्तियों की पुकार सुनती है।