Invalid slider ID or alias.

डूंगाल-धूमधाम से मनाई भगवान अग्रसेन जी कि जयंती, जार जिलाध्यक्ष का समाजजनों ने किया स्वागत।

 

वीरधरा न्यूज़।डूंगला@ डेस्क।
डूंगला।अग्रवाल समाज मेवाड़ द्वारा भगवान अग्रसेन जी की जन्म जयंती 17 गांव सहित बांसी में हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाई गई।
जानकारी में बांसी समाज के सत्यनारायण अग्रवाल द्वारा बताया गया कि बांसी में समाज के प्रणेता पुरोधा भगवान अग्रसेन जी की जन्म जयंती धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम के आरंभ में श्री अग्रसेन जी की छवि पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना करते हुए कार्यक्रम का आगाज किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में भगवान अग्रसेन जी की छवि को रथ में विराजित किया गया। जिस पर समाज बंधुओं द्वारा चवर ढूलाये जा रहे थे। महेश भवन बांसी से भगवान अग्रसेन जी की शोभायात्रा शुरू हुई। शोभा यात्रा में रथ के आगे आगे अश्व चल रहे। शोभायात्रा बांसी के विभिन्न मार्गो से घूमती हुई बांसी चौराहे पर पहुंची। जहां से पुनः महेश भवन पहुची। शोभायात्रा में बेंड बाजे स्व लहरिया बिखैरते हुए आगे आगे चल रहे थे । रास्ते भर महिला पुरुष युवक युवतियों बालक बालिका बैंड की धुन पर थिरकते रहे। वही बस स्टैंड पर पहुंचकर जमकर नृत्य किया। बीच रास्ते में समाजियो के साथ ग्रामीणों द्वारा जगह-जगह जलपान की व्यवस्था की गई । महेश भवन में सभा आयोजित हुई । सभा के आयोजन पर अतिथियों को मंचासीन किया गया । जिसमें साहित्यिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। अतिथियों ने बताया कि मेवाड़ क्षेत्र के चोखले में 17 गांव एक साथ अग्रसेन जयंती मनाते हैं। इससे बड़ी उपलब्धि समाज के लिए और कोई नहीं हो सकती। यह राजस्थान नहीं पूरे भारत में इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा की अग्रवाल समाज 17 गांव एक साथ मिलकर अग्रसेन जयंती एक जगह मानते हैं। मेवाड़ समाज द्वारा पवन अग्रवाल चिकारडा की जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ राजस्थान जार के जिला अध्यक्ष बनने पर साफा दुपट्टा पहनाते हुए कलम देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ समाज में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के साथ बड़ी उपलब्धि प्राप्त करने वाले तथा उल्लेखनीय कार्य करने वाले को सम्मानित किया गया। मंचासीन अतिथि सत्यनारायण अग्रवाल भींडर, दिनेश अग्रवाल चिकारडा ने समाज को नई दिशा देने की पहल की, इसके साथ ही समाज को नई दिशा देने का मंत्र फुका। इस अवसर पर प्रतिभागियों को नकद रुपए के साथ पुरस्कार दिनेश अग्रवाल के साथ सत्यनारायण भींडर सत्यनारायण बांसी द्वारा दिये गए। इस कार्यक्रम में अग्रवाल समाज मेवाड़ के 17 गांव के लगभग 300 से अधिक लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक नारायण लाल अग्रवाल बोहेड़ा ने किया।

Don`t copy text!