Invalid slider ID or alias.

राजस्थान अंबेडकर शिक्षक संघ जिला शाखा का जिला स्तरीय शिक्षक सम्मेलन भादसोड़ा में आयोजित।

 

वीरधरा न्यूज़।जाशमा @ श्री अशोक शर्मा।

चित्तौडग़ढ़।राजस्थान अंबेडकर शिक्षक संघ जिला शाखा चित्तौड़गढ़ का जिला स्तरीय शिक्षक सम्मेलन 13 व 14 अक्टूबर को ब्लॉक भदेसर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भादसोड़ा में आयोजित किया गया।
इस सम्मेलन को दो चरणों में आयोजित किया गया, जिसमें प्रथम चरण में 13 अक्टूबर को कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष गंगाराम खटीक के द्वारा की गई एवं मुख्य अतिथि छगन चावला अंबेडकर विचार मंच के संस्थापक एवं संयोजक, विशिष्ट अतिथि हुकमीचंद खटीक‌ सेवा निवृत्त बेंक शाखा प्रबंधक चित्तौड़गढ़ एवं प्रदेश महामंत्री डॉक्टर मदन लाल मेघवाल एवं प्रदेश मंत्री रतनलाल खटीक उपस्थित रहे, प्रथम दिवस को संगठन को मजबूती प्रदान करने एवं बालकों के सर्वांगीण विकास के लिए भरपूर प्रयास करने पर चर्चा की गई,नव पद स्थापित होने वाले शिक्षकों का सम्मान किया एवं विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचारों से सभी को लाभान्वित किया एवं खुला सत्र आयोजित कर विचारों का आदान-प्रदान किया गया प्रथम दिवस को जिला अध्यक्ष गंगाराम खटीक को पुन जिला अध्यक्ष के रूप में सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया तथा जिला स्तर की कार्यकारिणी को पुनर्गठित करने पर विचार किया गया, वक्ता के रूप में डालचंद मेघवाल एवं पीरुलाल खटीक एवं शान्ति लाल खटीक एवं मांगीलाल लाल बिलोट, पृथ्वीराज मेघवाल, रतन लाल कानड़ खेड़ा, छगन चावला ने संबोधित किया। सभी वक्ताओं ने अपनी ऊर्जा का सही सदुपयोग करने एवं बालकों के उत्थान में अपना पूर्ण योगदान देने पर विचार रखे साथ ही संगठन को मज़बूत करने पर चर्चा की गई। सम्मेलन के दूसरे दिवस को जिला अध्यक्ष गंगाराम खटीक की अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ एवं शिक्षक समस्याओं पर खुले सत्र के दौरान चर्चा की गई जिसमें मोहनलाल मेघवाल मेघवाल बिलोदा ने निम्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की, विद्यालय में अध्यापकों को जो अतिरिक्त कार्य दिए गए हैं उन्हें कम किया जाए, सरकार द्वारा नियमित रूप से पद भरें जाए एवं संविदा शिक्षक की बजाय नियमित भर्ती से पद भरें जाए, प्रत्येक विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद स्वीकृत होने के बावजूद पद नहीं भरे गए हैं इसलिए सरकार से आग्रह रहेगा की पदों को भरें जाए, इसी के साथ तृतीय श्रेणी एवं द्वितीय श्रेणी अध्यापकों की नियमित रूप से डीपीसी की जाए, जहां विद्यालयों में संसाधनों का अभाव है या पर्याप्त भवन उपलब्ध नहीं हैं उनको पर्याप्त भवन उपलब्ध करवाया जाए।
शिक्षक राधेश्याम ने बताया कि गरीब बच्चों को संगठन के द्वारा आर्थिक मदद की जाए, साथ ही गत वर्ष ब्लॉक भदेसर में आयोजित प्रांतीय शिक्षक सम्मेलन का आयोजन गया उसकी आय व्यय को लेकर सभी साथियों के साथ चर्चा की गई, नारायण लाल रेगर ने बताया कि संगठन को प्राप्त होने वाली आय व्यय का व्यवस्थित कैश बुक का संधारण किया किया जा रहा है, सम्मेलन को तोलीराम एवं डॉ मदन लाल मेघवाल ने संबोधित किया सम्मेलन के द्वितीय सत्र में जिला चित्तौड़गढ़ के निम्न ब्लॉक में अध्यक्ष का मनोनयन कर उन्हें शीघ्र कार्यकारिणी गठित करने पर चर्चा की गई, ब्लॉक भदेसर से पृथ्वीराज मेघवाल,डूंगला से मोहनलाल लाल मेघवाल, भोपाल सागर से शांतिलाल लाल खटीक,कपासन से पीरु लाल खटीक, निम्बाहेडा़ से मनोहर लाल मेघवाल, चित्तौड़गढ़ से प्रेमलाल रेगर,बेंगू से तेजमल चमार को ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया, जिला अध्यक्ष के द्वारा सभी ब्लॉक अध्यक्ष को शपथ ग्रहण करवाई गई, कार्यक्रम में लक्ष्मी नारायण भांड, रामेश्वर लाल बुनकर, हुक्मीचंद खोईवाल, रामेश्वर लाल भाम्भी, ईशा राम मेघवाल, गोवर्धन लाल खटीक,राम लाल रेगर, प्रकाश चंद्र रेगर,मदन लाल रेगर, मुकेश जटिया,छोगा लाल मेघवाल,राम लाल रेगर,प्रभ लाल खटीक, भगवती लाल मेघवाल, रामेश्वर लाल मेघवाल, गोपाल लाल मेघवाल,राम चन्द्र खटीक, रतन लाल खटीक, बाबूलाल बैरवा, रमेश चंद्र मीणा,भगवान लाल रेगर प्रेम लाल रेगर भेरू लाल बैरवा, शंकर लाल रेगर, नोरतन लाल, गणेश लाल रेगर एवं सैकड़ो साथियों की कार्यक्रम में उपस्थिति रही।
जिला अध्यक्ष गंगाराम खटीक ने सभा को सम्बोधित किया एवं संगठन के विस्तार के लिए एवं शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए सभी से आह्वान किया कि सभी मिलकर संगठन को मजबूती प्रदान करें, समस्याओं के समाधान में सक्रिय सहभागिता निभाएं, कार्यक्रम का समापन इन पंक्तियों के साथ किया गया, मै तुम को विश्वास दूं, तुम मुझको विश्वास दो, शंकाओं के बादल हम तर जाएंगे,मरूधरा को मिलकर स्वर्ग बनाएंगे,,हम होंगे कामयाब एक दिन,के विचारों के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया, कार्यक्रम का संचालन अध्यापक प्रकाश चंद्र मेघवाल गरदाना ने किया।

Don`t copy text!