Invalid slider ID or alias.

बालोतरा-RAS IAS शत प्रतिशत छात्रवृत्ति प्रवेश परीक्षा केंद्रों पर कुल 1692 विद्यार्थी लेंगे भाग।

 

वीरधरा न्यूज़।बालोतरा @श्री अशरफ मारोठी।

जसोल।श्री भटियाणी मंदिर संस्थान (जसोलधाम) व स्प्रिंग बोर्ड एकेडमी (जयपुर) के संयुक्त तत्वावधान में RAS व IAS शत प्रतिशत छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत प्रवेश परीक्षा पांच केंद्रों इंद्रप्रस्थ स्कूल असाड़ा, आदर्श विद्या मंदिर माजीवाला, आदर्श विद्या मंदिर बालिका (बालोतरा), तुलसी किड्स स्कूल (सिवाना फांटा) व भगवान महावीर कॉलेज (देवनगर) में आज आयोजित होगी। प्रवेश परीक्षा में कुल 1692 विद्यार्थी भाग लेंगे। संस्थान समिति सदस्य मोहनसिंह बुड़ीवाड़ा ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान (जसोलधाम) व स्प्रिंग बोर्ड एकेडमी (जयपुर) के संयुक्त तत्वावधान में RAS व IAS शत प्रतिशत छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है इस वर्ष रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के तहत विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। परीक्षा के बाद जल्द ही परीक्षा परिणाम तिथि की घोषणा की जाएगी, जिसमें सफल विद्यार्थियों को आगे कोचिंग के लिए स्प्रिंग बोर्ड एकेडमी (जयपुर) भेजा जाएगा जहां से वह उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने सपनों को साकार करेंगे।

Don`t copy text!