Invalid slider ID or alias.

भीलवाड़ा-श्री कामधेनु बालाजी मंदिर में शारदीय नवरात्रि पर्व पर अघोर पद्धति द्वारा 9 दिवसीय हवन का आयोजन किया जायेगा।

 

वीरधरा न्यूज़।भीलवाड़ा@ श्री राजकुमार गोयल।

भीलवाड़ा।माता रानी के उपासना पर्व शारदीय नवरात्रि महोत्सव पर अघौर पद्धति द्वारा 9 दिवसीय हवन का आयोजन।
श्री कामधेनु बालाजी मंदिर सदस्य अमित काबरा ने बताया कि कोटा बाई पास रोड पर कोठारी नदी किनारे स्थित प्राचीन धार्मिक स्थल श्री कामधेनु बालाजी मंदिर में नवरात्रि पर्व पर कामाख्या देवी और बाबा महाकाल उज्जैन की तर्ज पर अघोर पद्धति से मां शैलपुत्री एवं घट स्थापना का आयोजन महाकाल उपासक श्री विनोद कुमार शर्मा के सानिध्य में रखा गया अघोर पद्धति के इस विशेष आयोजन के अंतर्गत मां शैलपुत्री की आराधना के साथ ही घट स्थापना कर सर्व कार्य सिद्धि एवं लोक कल्याण के लिए हवन किया जायेगा नवरात्रि आराधना के अंतर्गत नो दिनो तक चलने वाली इस नवरात्रि में माॅ ब्रहचारिणी, माॅ चंद्रघंटा, माॅ कुष्मांडा, माॅ स्कंदमाता, माॅ कात्यानी, माॅ कालरात्रि, माॅ महागौरी तथा माॅ सिद्धिदात्रि की आराधना की जाएगी इसके साथ ही नवरात्रि मे मंदिर परिसर मे प्रतिदिन सायं 3 बजे से रात्रि 9 बजे आमजन को नशा मुक्ति , रोग , दोष , व्याधि अथवा विकारो को दूर करने हेतु निशुल्क परामर्श दिया जाएगा एवं तत्पश्चात प्रतिदिन रात्रि 9 बजे से हवन किए जाएंगे।

Don`t copy text!