Invalid slider ID or alias.

नागौर-गंदगी और पॉलीथिन के बीच खत्म होती गौवंश की जिंदगी गंदगी के ढेर से हो रही परेशानियों से रहवासियों मे आक्रोश।

 

वीरधरा न्यूज़। थांवला@ श्री चंद्रशेखर शर्मा।

नागौर।थांवला के भेरुन्दा रोड पर कुटिया की ढाणी के पास फैली गंदगी से परेशान रहवासियों मे आक्रोश व्याप्त हैं। एक तरफ सरकार पॉलीथिन को लेकर बड़े बड़े दावे कर रही हैं वही दूसरी तरफ हजारों की संख्या मे सडक पर पॉलीथिन के ढेर लगे हुए नजर आ रहे हैं।गाँव और शहरों मे पॉलीथिन को लेकर छापेमारी और कारवाही करने जैसी बात कहने वाली सरकार पर ये सवालिया निशान हैं।सवाल ये उठता हैं कि आख़िरकार इस गंदगी को यहाँ डालकर लोगो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ क्यों किया जा रहा हैं। इसी के साथ गौवंश भी इसमें विचरण करके अपना पेट भरने कि फिराक मे पॉलीथिन खाकर अपना जीवन समाप्त क़र रहे हैं।जनता इस बात से आक्रोश मे हैं और प्रशासन तक अपनी समस्या पहुंचाकर कहना चाहती हैं कि अतिशीघ्र समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन किया जायेगा।

Don`t copy text!