प्रतापगढ़-सोशल मीडिया बना मददगार, एक घंटे में मासूम दस्तयाब, रतन्याखेड़ी में मामा के घर आई थी, खेलते-खेलते घर से निकली।
वीरधरा न्यूज़।प्रतापगढ़ @ श्री कुनाल राजपूत।
प्रतापगढ़।सोशल मीडिया के मदद से घर से लापता हुई 5 साल की मासूम को पुलिस ने एक घंटे में दस्तयाब कर लिया। मामला प्रतापगढ़ जिले के रठांजना थाना क्षेत्र का है। जहां रतन्याखेड़ी गांव में अपने मामा के घर आई एक मासूम पैदल घर से निकलकर गांव से एक किलोमीटर दूर मुख्य सड़क पर पहुंच गई।इस दौरान रास्ते से गुजर रहे देवीलाल को बच्ची रोती हुई नजर आई।
जिस पर देवीलाल ने आसपास बच्ची के परिजनों का पता किया, लेकिन कुछ पता नहीं चलने पर व्यक्ति ने पास के ही ओड़ा गांव की तीन महिलाओं को बच्ची को संभालने के लिए दिया। तीनों महिलाएं खरीदी करने के लिए प्रतापगढ़ जा रहीं थी। देवीलाल ने महिलाओं के साथ बच्ची को प्रतापगढ़ भेज दिया, साथ ही कहा कि वापस आते समय ले आना, इधर बच्ची के परिजन लीला पत्नी पूनमचंद मीणा ने रठांजना थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि उसके भाई की लड़की पल्लूडी उम्र 5 साल घर से खेलते हुए कही निकल गई है। जिस पर थानाधिकारी मुंशी मोहम्मद ने बच्ची की तस्वीर को सरपंचों और पुलिस के सभी ग्रुपों में सर्कुलर कर दी। सरपंच के ग्रुप में बच्ची की तस्वीर डालते ही देवीलाल को बच्ची के बारे में पता लगा। जिस पर पुलिस ने देवीलाल से बात कर महज एक घंटे में बच्ची का पता लगा लिया और शाम को बच्ची को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया।