Invalid slider ID or alias.

चित्तौडग़ढ़-जिला मुख्यालय पर आयोजित हुई क्राइम बैठक।* आगामी विधानसभा चुनाव में पुलिस की तैयारियों के संबंध में पुलिस अधीक्षक ने ली बैठक।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी, जिले में शांति-सद्भाव और निष्पक्ष मतदान को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला मुख्यालय पर पुलिस लाईन के अन्वेषण भवन में जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि सोमवार को राज्य में आचार संहिता लगने व चुनावों की तिथियों का खुलासा होने के बाद जिला पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है और व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है। इसी क्रम में राजस्थान राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी, जिले में शांति-सद्भाव और निष्पक्ष मतदान कराने के संबंध में मंगलवार को जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, समस्त वृत्ताधिकारी व थानाधिकारी के साथ चर्चा की गई। साथ ही बैठक में जिले में अपराध नियंत्रण, लंबित मामलों के जल्द समाधान और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान को लेकर चर्चा की गई।
जिला एसपी दुष्यंत ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पुलिस अधिकारियों को मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने, संवेदनशील क्षेत्रों में आपराधिक प्रवृत्तियों के लोगों को चिन्हित करने के निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि चुनाव से पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं, जिससे किसी प्रकार की परेशानी नहीं झेलनी पड़े।
पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को फरार वारंटियों की गिरफ्तारी, मादक पदार्थों व अवैध शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए चरणबद्ध अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी डीएसपी और थाना अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सूचना तंत्र मजबूत रखने पर भी जोर दिया।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस आमजन में विश्वास पैदा करें, जिससे किसी प्रकार की सूचना समय रहते मिल सके। बैठक में एएसपी बुगलाल मीना, सुभाष चन्द्र मिश्रा सहित जिले के सभी डीएसपी और थानाधिकारी मौजूद रहे।

Don`t copy text!