निम्बाहेड़ा-दो आरोपियों से एक पिस्टल, दो जिन्दा कारतूस व एक बाईक जब्त। डीएसटी की अवैध हथियारों के खिलाफ कार्यवाही।
वीरधरा न्यूज़। निम्बाहेड़ा@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। डीएसटी व कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने सोमवार रात्रि को अवैध हथियारों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए निम्बाहेड़ा निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक अवैध पिस्टल सहित दो जिन्दा कारतूस व मोटरसाइकिल को जब्त किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मध्य नजर स्वतंत्र व निर्भीक चुनाव कराने के लिए समस्त थानाधिकारी व जिला विशेष टीम को अवैध हथियारों की धरपकड़ हेतु विशेष निर्देश दिये गये। इसी क्रम में डीएसटी प्रभारी को सूचना मिली कि कोतवाली निम्बाहेड़ा थानांतर्गत मड्डा चौराहे पर ब्रिज के नीचे दो व्यक्ति मोटरसाइकिल सहित खड़े हैं, जिनके पास अवैध हथियार होकर उक्त हथियार किसी को बेचने की फ़िराक़ मे हैं। जिला विशेष टीम ने उक्त सूचना से थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेड़ा को तत्काल अवगत करवाया। कोतवाली निम्बाहेड़ा से एएसआई प्रहलाद सिंह पुलिस जाप्ते के साथ सुचना के अनुसार मड्डा चौराहा पर ब्रिज के नीचे पहुंचे। जहां पर सूचना के मुताबिक दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर बैठे हुए दिखाई दिए जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हे पुलिस ने घेरा देकर के मुश्किल से पकड़ा। पुलिस टीम ने नियमानुसार मोटरसाइकिल की तलाशी ली तो कोई अवैधानिक वस्तु नहीं मिली। उसके बाद दोनों युवकों की तलाशी में इन्द्रा कॉलोनी निम्बाहेड़ा निवासी 34 वर्षीय अब्दुल नाहिद पुत्र रसिद खान की पेन्ट की दाहिनी जेब में एक पिस्टल मिली एवं इन्द्रा कॉलोनी निम्बाहेड़ा निवासी 27 वर्षीय जुबेर खान पुत्र नवाब खां की पेन्ट की दाहिनी जेब में दो जिंदा कारतूस मिले। पुलिस ने नियमानुसार पिस्टल, दो जिंदा कारतूस व मोटरसाइकिल को जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में दोनों ने उक्त हथियार व जिंदा कारतूस निम्बाहेड़ा के कच्ची बस्ती निवासी सद्दाम उर्फ भोला पुत्र रईस खान से लेकर आना बताया। अब्दुल नाहिद और सद्दाम के खिलाफ पुर्व मे भी आपराधिक प्रकरण दर्ज हो रखे है।
पुलिस थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा पर आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर विस्तृत अग्रिम अनुसंधान जारी है।