Invalid slider ID or alias.

बालोतरा-पुलिस को ट्रक में परिवहन करते 44 क्विंटल अवैध डोडा पोस्त जब्त करने में मिली बड़ी सफलता, ईनामी अपराधी देवाराम सहित 2 मुलजिम को किया गिरफ्तार।

 

वीरधरा न्यूज़। बालोतरा@ श्री अशरफ़ मारोठी।

बालोतरा।श्री जयनारायण शेर महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज जोधपुर ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2023 के मध्यनजर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम एवं वांछित तस्करों की धरपकड़ हेतु जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर दिगंत आनंद आईपीएस के निर्देशन मे बाड़मेर डीएसटी टीम द्वारा सरहद डोली पुलिस थाना कल्याणपुर में कार्यवाही करते हुए ट्रक नम्बर आरजे 4 जीबी 6368 में परिवहन करते भारी मात्रा में 44 क्विंटल अवैध पोस्त डोडा जब्त करने में महत्वपुर्ण सफलता हासिल की गई। इस कार्यवाही में मादक पदार्थ तस्कर 3 जिलों का 12 हजार रूपये का ईनामी आरोपी देवाराम जाट निवासी पोषाल पुलिस थाना शिव व अन्य आरोपी प्रकाश जाट निवासी खोखा जिला जालोर को गिरफ्तार किया गया। जब्त डोडा पोस्त की अनुमानित कीमत 6 करोड़ 60 लाख रूपये आंकी गई है।

डीएसटी टीम द्वारा तलाश पतारसी

ईनामी आरोपी की गिरफ़्तारी हेतु जिला पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा गठित स्पेशल टीम द्वारा पिछले 2 माह से आगरा, मथुरा, कानपुर (उतरप्रदेश) भरतपुर, जयपुर, दौसा, अजमेर, जोधपुर, बाड़मेर, बालोतरा, जैसलमेर में भेष बदलकर आरोपी के विभिन्न ठिकानों के बारे में तलाश करते हुए आरोपी के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सम्भावित स्थलों पर गुप्त रूप से रैंकी कर पुलिस टीम लगातार तलाश एवं पतारसी करते हुए मुखबिर से प्राप्त सूचना पर आरोपी को डोडा पोस्त से भरे ट्रक सहित सरहद डोली मे दस्तयाब करने मे की सफलता हासिल।
उपरोक्त बरामद डोडा पोस्त की खेप हड़मान पुत्र जालाराम जाति जाट निवासी खारी जिला जालौर द्वारा मंगवाई गई थी।
आरोपी देवाराम जिला बाड़मेर के प्रकरण में वांछित होने पर 5 हजार रूपये का ईनाम व जिला जैसलमेर के प्रकरण में वांछित होने से इस पर 5 हजार रूपये ईनाम तथा जिला बालोतरा के प्रकरण में वांछित होने से 2 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया हुआ है। मुलजिम देवाराम के विरूद्व 5 प्रकरण दर्ज हो रखे है उक्त सभी प्रकरणों में मुलजिम फरार चल रहा था।
उक्त कार्यवाही मे डीएसटी जिला बाड़मेर की टीम के श्री शिवरतन कानि. श्री नीम्बसिंह कानि. की विशेष भूमिका रही है।

गिरफ्तार मुलजिमों का विवरण

1. देवाराम पुत्र भानाराम जाति जाट उम्र 27 साल निवासी पोषाल पुलिस थाना शिव जिला बाड़मेर
2. प्रकाश पुत्र मोडाराम जाति जाट उम्र 25 साल निवासी खोखा पुलिस थाना बागोडा जिला जालोर
पुलिस कार्यवाही के दौरान सवाईसिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना ग्रामीण, गीता उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना कल्याणपुर मय पुलिस टीम के साथ अमीन खां स.उ.नि. मेहाराम हैड कानि., भूपेन्द्रसिंह कानि., शिवरतन कानि. , निम्बसिंह कानि., किशोर कानि., लुम्भाराम कानि., सभी डीएसटी टीम सहित मालाराम कानि. थाना शिव, दिनेश कमाण्डो डीएसटी डामराराम कमाण्डो डीएसटी स्वरूपसिंह कानि. चालक डीएसटी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Don`t copy text!